13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup: क्या होगा अगर भारत और जिम्बाब्वे का मैच बारिश में धुल गया, देखें पूरा समीकरण

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप एक से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. अब ग्रुप दो की बारी है. रविवार को तीन अहम मुकाबले हैं जो भारत, दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान और बांग्लादेश की किस्मत का फैसला करेंगी.

टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2022 के ग्रुप 2 से सेमीफाइनल क्वालीफिकेशन की दौड़ में बांग्लादेश को हराकर बड़ी छलांग लगायी. अब भी भारत टेबल में टॉप पर है. लेकिन, नॉकआउट में एक स्थान अभी तक सील नहीं हुआ है, पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका अभी भी मैदान में हैं. प्रोटीज पर पाकिस्तान की जीत ने सेमीफाइनल के गणित को बदल दिया है. अगर भारत अपने आखिरी सुपर 12 मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ जीतता है तो उसे टेबल टॉपर की जगह मिलेगी.

बारिश ने कई मैचों को किया प्रभावित

लेकिन, अगर भारत और जिम्बाब्वे का मैच बारिश में धुल गया तो क्या होगा? यह एक सवाल बना हुआ है. इस साल टी20 वर्ल्ड कप में बारिश सबसे बड़ी विलेन रही है, जिसने कई मैच धोए हैं. हालांकि ग्रुप 2 में बारिश का अभिशाप उतना घातक नहीं था, लेकिन ग्रुप 1 में, बारिश ने कुछ महत्वपूर्ण मैचों को प्रभावित किया है. इसकी वजह से ही सेमीफाइनल क्वालीफिकेशन के समीकरण में कुछ जटिलता आयी है.

Also Read: Entertainment News Live: विराट कोहली की ये फोटोज देखकर छूट जाएगी हंसी, अनुष्का ने यूं किया बर्थडे विश
भारत के अब तक 6 अंक

भारत के नाम फिलहाल 6 अंक हैं और वह नंबर एक स्थान पर काबिज है, जबकि दक्षिण अफ्रीका (5 अंक) और पाकिस्तान (4 अंक) क्रमशः नंबर 2 और नंबर 3 स्थान पर हैं. अगर जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत का मैच 5 ओवर-ए-साइड प्रतियोगिता भी नहीं होता है, तो दोनों टीमें एक-एक अंक साझा करेंगी. ऐसे में भारत का टैली 7 पर होगा. फिर भी भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी.

दक्षिण अफ्रीका कर सकता है पाक और बांग्लादेश को बाहर

लेकिन भारत टेबल टॉपर नहीं भी हो सकता है, क्योंकि बेहतर नेट रन रेट की बदौलत दक्षिण अफ्रीका के पास ऐसे मामले में नीदरलैंड को हराकर ग्रुप में नंबर एक स्थान हासिल करने का मौका होगा. साथ ही पाकिस्तान और बांग्लादेश मैच का विजेता इस स्थिति में सेमीफाइनल में तभी पहुंच सकता है जब दक्षिण अफ्रीका नीदरलैंड से हार जाए. प्रोटीज की एक जीत पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों को टूर्नामेंट से बाहर कर देगी क्योंकि दक्षिण अफ्रीका और भारत दोनों के पास 7 अंक होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें