टी20 वर्ल्डकप 2022 में आज (17 अक्टूबर) के दूसरे मैच में जिम्बाब्वे की टीम आयरलैंड (ZIM vs IRE) से भिड़ेगी. मैच बेलेरिव ओवल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 1:30 बजे से शुरू होगा. जहां क्रेग एर्विन की अगुवाई में जिम्बाब्वे और एंड्रयू बालबर्नी की कप्तानी में आयरलैंड की टीम आमने-सामने होगी. सुपार 12 में जगह बनाने के लिए दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. तो आइए जानतें हैं कब और कहां देखें लाइव और संभावित प्लेइंग XI.
जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच इस मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों ही टीमों के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं. एक तरह सिकंदर रजा तो दूसरी तरफ पॉल स्टर्लिंग और हैरी टेक्टर जैसे बड़े खिलाड़ी होंगे. ऐसे में इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. बता दें कि सुपर 12 में जगह बनाने के लिए टीमों के बीच रेस शुरू हो गई है. जहां आठ टीमों में से केवल चार टीमें ही सुपर 12 से अपनी जगह बना पाएंगी.
Also Read: T20 World Cup: भारत का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ, देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
बेलेरिव ओवल स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजी करना आसान होता है. इसके साथ ही मैदान पर गेंदबाजों को भी काफी तेजी और उछाल मिलती है. वहीं मैदान पर लक्ष्य का पिछा करना आसान माना जाता है. यहां खेले गए तीन टी20 मैचों की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दो मुकाबले जीते है. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 स्कोर रहा है वहीं दूसरी बल्लेबाजी में 167 स्कोर रहा है.
जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच टी20 मुकाबला 17 अक्टूबर को बेलेरिव ओवल स्टेडियम, होबर्ट में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार 9:30 बजे से शुरू होगा. मैच का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
Also Read: FIFA U-17 Women’s World Cup: आखिरी मैच में ब्राजील से भिड़ेगा भारत, पहला गोल करना चाहेगी टीम इंडिया
क्रेग एर्विन (कप्तान), रयान बर्ल, रेजिस चकबवा, तेंदई चटारा, ब्रैडली इवांस, क्लाइव मडांडे, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स.
एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोशुआ लिटिल, कोनोर ओल्फर्ट, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, ग्रैहम हुमे.