4 sixes in two balls : शारजाह क्रिकेट ग्राउंड आईपीएल 2020 के चौथे मुकाबले में एक ऐसे खास रिकॉर्ड का गवाह बना जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी. क्रिकेट के खेल में रोजाना कई रिकॉर्ड बनते रहते हैं, लेकिन मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल के बीच खेले गये हाई स्कोरिंग मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बन गया जिसे जानकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर ऐसा संभव कैसे हुआ. आपने क्रिकेट में 6 गेंदों में 6 छक्के के रिकॉर्ड के बारे में तो जरूर सुना होगा, लेकिन दो गेंदों में चार छक्के के बारे में शायद ही सुना होगा. आईपीएल 2020 में मंगलवार को शारजाह में ऐसा ही एक रिकॉर्ड बना. आइये जानते हैं, यह संभव कैसे हुआ.
यह रिकॉर्ड राजस्थान की पारी के 20वें ओवर में संभव हुआ. राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ के आउट होने के बाद 19वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए जोफ्रा आर्चर उतरे. आर्चर राजस्थान की पारी के 20वें ओवर में स्ट्राइक पर आये. गेंद एनगिडी के हाथ में था.
एनगिडी ने जैसे ही पहली गेंद आर्चर को फेंकी उन्होंने गेंद को छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर भेज दिया. दूसरी गेंद पर भी आर्चर ने छक्का जड़ दिया. दो गेंदों में अब तक दो छक्के आर्चर ने जड़ दिये थे. तीसरी गेंद एनगिडी ने नो बॉल फेंक दिया. जिसपर आर्चर ने फिर छक्का जड़ दिया. इस तरह दो गेंदों में आर्चर ने तीन छक्के जड़ दिये.
आर्चर की तूफानी बल्लेबाजी से एनगिडी घबरा गये और घबराहट में उन्होंने अगली गेंद फिर नो बॉल फेंक दी. उस गेंद पर भी आर्चर ने छक्का जड़ दिया. इस तरह केवल दो गेंदों में आर्चर ने चार छक्कों की खास रिकॉर्ड बना डाली.
गौरतलब है कि संजू सैमसन की 74 रन की आतिशी पारी कप्तान स्टीव स्मिथ के अर्धशतक की बदौलत राजस्थान रायल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में मंगलवार को सात विकेट पर 216 रन का बड़ा स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में चेन्नई की टीम केवल 200 रन ही बना पायी. इस तरह राजस्थान हाई स्कोरिंग मैच में धौनी की टीम को हराकर जीत के साथ आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत की.
Posted By – Arbind Kumar Mishra