21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया से खिताबी भिड़ंत के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, अंजिक्य रहाणे की हुई वापसी

WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोरदार रोमांचक मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस खिताबी भिड़ंत के लिए टीम इंडिया के अनुभवी स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है.

Indian team for WTC Final: WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोरदार रोमांचक मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. टीम इंडिया के लिए इस खिताबी मुकाबले रोहित शर्मा कमान संभालते हुए नजर आएंगे. वहीं भारतीय टीम में लंबे समय बाद अनुभवी स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है.

1.4 साल के बाद रहाणे की हुई टीम में वापसी

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक्शन में नजर आएंगे. रहाणे लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापस लौटे हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए आखिरी टेस्ट 11 जनवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेला था. भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका दौरे के बाद से रहाणे टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.


WTC Final के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट

7 जून को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम में 7 जून से खेला जाएगा. इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया 152 प्वाइंट के साथ और भारत 127 प्वाइंट के साथ फाइनल में पहुंची है. अब दोनों टीमें में से जो भी यह मुकाबला जीतेगी वह दुनिया की टेस्ट चैंपियन बनेगी. गौरतलब है कि यह लगातार दूसरी बार है जब टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है. वहीं ऑस्ट्रेलिया द्वारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए घोषित टीम ऐशज टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले में भी खेलती नजर आएगी.

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान) , मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें