नयी दिल्ली : आईपीएल 2020 की धमाकेदार ओपनिंग आज शाम चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत के साथ हो जाएगी. आईपीएल में ग्लैमर का पूरा तड़का लगता है, लेकिन इस बार सब फीका रहने वाला है. इस बार मैच में चौके और छक्कों में झुमने वाली चीयर गर्ल्स को नहीं देख पाएंगे. इंडियन प्रीमियर लीग के हर सीजन में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखरने वाली टूर्नामेंट की बेहतरीन एंकर मयंती लैंगर को भी आप नहीं देख पाएंगे. उन्होंने मौजूदा आईपीएल में एंकरिंग करने से साफ इनकार कर दिया.
पिछले कई सीजन में अपनी एंकरिंग से करोड़ों दर्शकों का दिल जीतने वाली एंकर मयंती लैंगर ने सोशल मीडिया में अपनी एक तसवीर पोस्ट कर बताया कि वो इस बार आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगी. दरअसल लैंगर 6 माह पहले एक बच्चे की मां बनी हैं और इसी कारण से वो इस बार एंकरिंग करने से इनकार कर दिया है.
Also Read: धौनी आईपीएल में इतिहास रचने से केवल चार कदम दूर, रैना की गैरमौजूदगी में तोड़ेंगे ये खास रिकॉर्ड
उन्होंने लिखा, तो मैं इस बार आइपीएल को घर बैठे देखकर मजा करूंगी. सारी टीमों को मेरी तरफ से शुभकामनाएं. ऑल द बेस्ट टू जतिन सप्रू, सुहैल चंडोक, आकाश चोपड़ा, संजना गणेशन, डीन जोन्स, स्कॉट स्टायरिस, ब्रेट ली, संजोग गुप्ता पूरी गैंग.
So I’m going to love watching the IPL @StarSportsIndia all the best to the team 😁 @jatinsapru @suhailchandhok @cricketaakash @SanjanaGanesan @ProfDeano @scottbstyris @BrettLee_58 @Sanjog_G and the full gang!! pic.twitter.com/fZVk0NUbTi
— Mayanti Langer Binny (@MayantiLanger_B) September 18, 2020
उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स को शुक्रिया कहा है. उन्होंने लिखा, इस बड़े इवेंट में उन्हें एंकरिंग देने के लिए बहुत धन्यवाद. उन्होंने कहा, जब उन्हें इसकी बहुत ज्यादा जरूरत थी तब स्टार ने उन्हें काम दिया और उनकी प्रेग्नेंसी के हिसाब से भी चीजों को तय किया. उन्होंने अपने पोस्ट में बताया, मैं और पति स्टुअर्ट को छह महीने पहले एक बेटा हुआ है.
Also Read: IPL 2020: इस सीजन में बना सकते हैं ये पांच बड़े रिकॉर्ड, धौनी और कोहली इस रिकॉर्ड के करीब
मालूम हो मयंती लैंगर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी हैं. स्टुअर्ट बिन्नी ने टीम इंडिया के लिए 4 टेस्ट और 11 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने टेस्ट में दो और वनडे में 11 विकेट लिये.
Posted By – Arbind Kumar Mishra