यूएई: मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुपर ओवर में मिली जीत को किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने ऐतिहासिक बताया. क्रिस गेल ने कहा कि एक ही मैच में 2 सुपर ओवर होना और इसमें जीतने वाली टीम का हिस्सा होना वाकई एतिहासिक पल है. इस विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि हमारी टीम जीती है.
सुपर ओवर में पंजाब की जीत हासिल की
रविवार रात खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला टाई रहा. इन दोनों टीमों के बीच 2 सुपर ओवर खेले गए. मैच टाई होने के बाद पहला सुपर ओवर भी टाई रहा. दूसरे सुपर ओवर में जाकर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को जीत मिली. पहले सुपर ओवर में मुंबई के जसप्रीम बुमराह ने पंजाब के बल्लेबाजों को केवल 5 रन बनाने दिया.
जवाब में खेलने उतरे मुंबई के क्वांटन डिकॉक और रोहित शर्मा को, पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 5 रन ही बनाने दिया.
पहला सुपर ओवर टाई रहने के बाद दूसरा सुपर ओवर खेला गया. इस बार मुंबई के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी की. पंजाब के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने 11 रन दिए. जवाब में खेलने उतरी पंजाब की टीम को मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल ने जीत दिला दी.
जीत के बाद पंजाब ने जारी किया वीडियो
मुंबई के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया. इस वीडियो में क्रिस गेल बोलते नजर आए कि इस जीत से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है. टीम के सभी खिलाड़ी काफी खुश हैं और लगातार जीत हासिल करना चाहते हैं.
बता दें कि क्रिस गेल ने जब चोट के बाद वापसी की थी, तो कहा था कि उनकी टीम बाकी बचे सभी मैच जीतेगी. जब क्रिस गेल ने वापसी की तब पंजाब की टीम 7 में से 6 मुकाबले गंवा चुकी थी. उसके बाद टीम ने 2 मुकाबले खेल और दोनों में जीत हासिल की.
Posted By- Suraj Thakur