22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CSK vs PBKS, IPL 2022 : पंजाब किंग्स ने चेन्नई को 11 रन से हराया, शिखर धवन ने रचा इतिहास

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सबसे अधिक रन रायुडू ने बनाये. रायुडू ने 39 गेंदों का सामना किया, जिसमें 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 78 रन बनाया. जबकि गायकवाड़‍ ने 30 रनों की पारी खेली. कप्तान रविंद्र जडेजा नाबाद 21 रन बनाये, तो एमएस धोनी 1 चौके और एक छक्के की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए.

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 38वें मुकाबले में 11 रन से हराया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 187 रन बनाया. जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर केवल 176 रन ही बना पायी.

बेकार गयी रायुडू की विस्फोटक पारी

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सबसे अधिक रन रायुडू ने बनाये. रायुडू ने 39 गेंदों का सामना किया, जिसमें 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 78 रन बनाया. जबकि गायकवाड़‍ ने 30 रनों की पारी खेली. कप्तान रविंद्र जडेजा नाबाद 21 रन बनाये, तो एमएस धोनी 1 चौके और एक छक्के की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए. पंजाब की ओर से ऋषि धवन और रबाडा ने दो-दो विकेट चटकाये. जबकि संदीप शर्मा और अर्शदीप सिंह ने एक-एक विकेट लिये. पंजाब की ओर से शिखर धवन ने नाबाद 88 रनों की पारी खेली. उन्होंने 59 गेंदों का सामन किया, जिसमें 9 चौके और दो छक्के जमाये. जबकि राजपक्षे ने 42 रनों की तूफानी पारी खेली.

Also Read: MI vs LSG, IPL 2022: केएल राहुल पर लग सकता है बैन, मुंबई पर जीत के बाद लगा 24 लाख का भारी जुर्माना

चेन्नई को हराकर पंजाब ने प्वाइंट टेबल में लगायी लंबी छलांग

चेन्नई को हराकर पंजाब किंग्स ने प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग लगायी है. 8 मैच में 4 जीत और 4 हार के बाद 8 अंक लेकर पंजाब 6 ठे स्थान पर पहुंच गयी है. जबकि 8 मैचों में 6 हार और दो मैच जीतकर चेन्नई की टीम केवल 4 अंक लेकर 9वें स्थान पर बनी हुई है.

धवन ने खेली पंजाब के लिए नाबाद तूफानी पारी

200वें आईपीएल मैच में शिखर धवन ने 88 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए भानुका राजपक्षे (42) के साथ 110 रन की साझेदारी निभायी और पंजाब किंग्स को चार विकेट पर 187 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर पर पहुंचाया. धवन ने 59 गेंद की नाबाद पारी में दो छक्के और नौ चौके लगाये. लियाम लिविंगस्टोन ने सात गेंद में 19 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल धवन का अच्छा साथ दिया , जिससे पंजाब ने आखिरी पांच ओवरों में 64 रन जुटाये. चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो ने चार ओवर में 42 रन देकर दो विकेट लिये जबकि महेश तीक्षणा ने 32 रन देकर एक विकेट चटकाया.

धवन के आईपीएल में 6000 रन पूरे, कोहली के बाद दूसरी खिलाड़ी बने

धवन इस शानदार पारी के दौरान विराट कोहली (6402) के बाद आईपीएल में छह हजार रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. वह इसके साथ ही किसी एक टीम के खिलाफ इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गये. चेन्नई के खिलाफ उनके नाम 1029 रन हो गये है. इस सूची में रोहित शर्मा (1018 रन बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स) दूसरे और डेविड वॉर्नर (1005 बनाम पंजाब किंग्स) तीसरे स्थान पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें