19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020, CSK vs SRH : जारी है चेन्नई सुपरकिंग्स की हार का सिलसिला, हैदराबाद सात रन से जीता मैच

कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (ms dhoni) और रवींद्र जडेजा (ravindra jadeja) की संघर्षपूर्ण पारी के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स (chennai super kings ) को आइपीएल (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (sunrisers hyderabad ) के खिलाफ सात रन से हार का सामना करना पड़ा.

दुबई : कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (ms dhoni) और रवींद्र जडेजा (ravindra jadeja) की संघर्षपूर्ण पारी के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स (chennai super kings ) को आइपीएल (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (sunrisers hyderabad ) के खिलाफ सात रन से हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाये थे.जवाब में 165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाये. चेन्नई की शुरुआत खराब रही, जिसका खमियाजा टीम को अंत में उठाना पड़ा. वॉटसन छह बॉल में एक रन बनाकर आउट हो गये, तो अंबाती रायडू नौ रन बनाकर पवेलियन लौटे. आइपीएल में चेन्नई की लगातार तीसरी हार है.

इसके पहले युवा प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुरूआती झटकों से निकालकर पांच विकेट पर 164 रन तक पहुंचाया. इस मैच में उतरते ही चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी आईपीएल में सर्वाधिक 194 मैच खेलने वाले क्रिकेटर हो गये. उन्होंने चेन्नई के ही सुरेश रैना को पछाड़ा, जो निजी कारणों से आइपीएल नहीं खेल रहे हैं. सनराइजर्स के शीर्षक्रम के नाकाम रहने के बाद गर्ग ने नाबाद 51 और अभिषेक ने 31 रन बनाकर पांचवें विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की. सनराइजर्स ने आखिरी चार ओवर में 53 रन जोड़े. आखिरी ओवरों में चेन्नई के ढीले क्षेत्ररक्षण का भी सनराइजर्स को फायदा मिला.

आइपीएल में सबसे अधिक मैच खेलनेवाले क्रिकेटर बने धौनी

क्रिकेटर मैच खेले

एमएस धौनी 194

सुरेश रैना 193

रोहित शर्मा 192

दिनेश कार्तिक 185

विराट कोहली 180

रॉबिन उथप्पा 180

धौनी-जडेजा ने 72 रन की पार्टनरशिप की

एमएस धौनी और रवींद्र जडेजा ने 5वें विकेट के लिए 72 रन जोड़े. जडेजा ने 35 बॉल पर 50 रन बनाये. जडेजा को नटराजन ने आउट किया. धौनी 47 रन बनाकर नॉट आउट रहे.

चेन्नई ने 10 ओवर में सीजन का सबसे कम स्कोर बनाया

चेन्नई ने शुरुआती 10 ओवर में सीजन का सबसे कम स्कोर बनाया. चेन्नई ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 44 रन बनाये. इससे पहले भी चेन्नई ने इसी मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 ओवर में तीन विकेट पर 47 रन बनाए थे. दिल्ली ने दुबई में ही किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 3 विकेट पर 49 रन बनाये थे.

स्कोर बोर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद रन बॉल 4 6

वॉर्नर का डुप्लेसी बो चावला 28 29 3 0

जॉनी बेयरस्टॉ बो चाहर 00 03 0 0

मनीष कै कुरेन बो ठाकुर 29 21 5 0

केन विलियम्सन रन आउट 09 09 13 0

प्रियम गर्ग नाबाद 51 26 6 1

अभिषेक कै धौनी बो चाहर 31 24 4 1

अब्दुल समाद नाबाद 08 06 0 0

अतिरिक्त : आठ रन

कुल योग : 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन, विकेट पतन : 1-1, 2-47, 3-69, 4-146. गेंदबाजी : चाहर 4-0-31-2, सैम करन 3-0-37-0, ठाकुर 4-0-32-1, ब्रावो 4-0-28-0, चावला 3-0-20-1, जडेजा 2-0-16-0.

चेन्नई सुपर किंग्स रन बॉल 4 6

डुप्लेसी रन आउट 22 19 4 0

वॉटसन बो भुवनेश्वर 01 06 0 0

रायडू बो नटराजन 08 09 1 0

जाधव कै वॉर्नर बो समाद 03 10 0 0

एमएस धौनी नाबाद 47 36 4 1

जडेजा कै समाद बो नटराजन 50 35 5 2

सैम करन नाबाद 15 05 0 2

अतिरिक्त : 11, कुल : 20 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन. विकेट पतन : 1-4, 2-26, 3-36, 4-42, 5-114. गेंदबाजी: भुवनेश्वर 3.1-0-20-1, खलील अहमद 3.5-0-34-0, नटराजन 4-0-43-2, अभिषेक 1-0-4-0, राशिद 4-0-12-0, अब्दुल अब्दुल समद 4-0-41-1.

Posted by : Pritish sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें