लाइव अपडेट
रोमांचक मुकाबले में जीता मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस ने एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर आईपीएल में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. रोहित शर्मा ने 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाये. जवाब में मुंबई ने आखिरी गेंद पर 173 रन बनाकर जीत दर्ज की. दिल्ली की ओर से डेविड वॉर्नर और अक्षर पटेल का अर्धशतक बेकार चला गया. मुंबई की ओर से रोहित शर्मा के अलावा तिलक वर्मा ने 29 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली. कुल मिलाकर मुंबई ने इस सीजन में जीत का स्वाद चख लिया है.
रोहित शर्मा आउट, मुंबई को चौथा झटका
मुंबई इंडियंस को चौथा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा 65 रन बनाकर आउट हो गये हैं. हालांकि मैच मुंबई के पाले में है. मुंबई इस मैच को आसानी से जीतती नजर आ रही है. दिल्ली को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ सकता है.
रोहित शर्मा का शानदार अर्धशतक
मुंबई इंडियंस ने 11 ओवरों के बाद 100 रन पूरे कर लिए हैं. रोहित शर्मा शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. 25 पारियों के बाद उन्होंने तूफानी अर्धशतक जड़ा है.
मुंबई को पहला झटका, ईशान किशन 31 पर आउट
मुंबई इंडियंस को 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर पहला झटका लगा. ईशान किशन 31 रन बनाकर आउट हो गये. किशन ने 26 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौके जमाये.
पांच ओवर में मुंबई का स्कोर बिना कोई नुकसान के 59 रन
दिल्ली के स्कोर का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत अच्छी रही. पांचवें ओवर में रोहित शर्मा और ईशान किशन ने अपनी टीम के लिए कुल 10 रन जोड़े. जिसमें दो चौके शामिल हैं. पांचवें ओवर में टीम का स्कोर बिना कोई नुकसान के 59 रन है.
तीसरे ओवर में रोहित शर्मा की विस्फोट बल्लेबाजी
तीसरे ओवर में मुंबई की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. उन्होंने दो छक्के और एक चौके की मदद से इस ओवर में कुल 10 रन अपने खाते में जोड़े, जबकि किशन ने भी एक चौके की मदद से 5 रन बनाये. तीसरे ओवर में मुंबई की टीम ने कुल 15 रन बनाये.
दो ओवर की समाप्ति के बाद मुंबई का स्कोर बिना नुकसान के 27 रन
दो ओवर की समाप्ति के बाद मुंबई का स्कोर बिना कोई नुकसान के 27 रन हो चुका है. दूसरे ओवर में मुंबई की ओर से ईशान किशन ने तीन शानदार चौके जमाये.
मुंबई की अच्छी शुरुआत
दिल्ली के स्कोर का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी रही है. पहले ओवर में रोहित शर्मा ने दो चौकों और एक छक्के की मदद से कुल 14 रन बनाये.
दिल्ली कैपिटल्स 172 रन पर ऑलआउट
दिल्ली कैपिटल्स 172 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी है. टीम पूरा 20 ओवर भी नहीं खेल पायी. दिल्ली को 19वें ओवर में चार झटके लगे. कप्तान डेविड वॉर्नर और अक्षर पटेल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. मुंबई की ओर से जेसन बेहरेनडॉर्फ और पीयूष चावला ने तीन-तीन विकेट चटकाये. रिले मेरेडिथ को दो सफलता मिली.
दिल्ली को नौवां झटका, अभिषेक पोरेल आउट
अभिषेक पोरेल के रूप में दिल्ली कैपिटल्स को नौवां झटका लगा है. दिल्ली को 19वें ओवर में चार झटके लगे हैं.
दिल्ली को एक के बाद एक तीन झटके
दिल्ली कैपिटल्स को बैक टू बैक तीन झटके लगे हैं. छठे विकेट के रूप में अक्षर पटेल अर्धशतक बनाकर आउट हुए. उसके बाद डेविड वॉर्नर और फिर कुलदीप यादव भी आउट हो गये. दिल्ली के आठ बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. टीम का स्कोर 19वें ओवर में 166 रन है.
दिल्ली को पांचवां झटका, ललित यादव आउट
ललित यादव दो रन बनाकर आउट हो गये हैं. दिल्ली को पांचवां झटका लगा है. एक छोर पर डेविड वॉर्नर जमे हुए हैं और दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहे हैं. ललित की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर अक्षर पटेल आये हैं.
दिल्ली को लगा चौथा झटका, पॉवेल आउट
रोवमैन पॉवेल चार गेंद पर चार रन बनाकर आउट हो गये. दिल्ली कैपिटल्स को चौथा झटका लगा है. पॉवेल की जगह बल्लेबाजी करने ललित यादव क्रीज पर आये हैं.
यश ढुल आउट, दिल्ली को तीसरा झटका
यश ढुल आउट हो गये हैं. दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका लगा है. ढुल दो रन बनाकर आउट हो गये हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर रोवमैन पॉवेल आये हैं. दूसरी छोर पर डेविड वॉर्नर जमे हुए हैं.
मनीष पांडेय आउट, दिल्ली को दूसरा झटका
मनीष पांडेय आउट हो गये हैं. दिल्ली कैपिटल्स को दूसरा झटका लगा है. मनीष ने 26 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 18 गेंद पर पांच चौके लगाये. मनीष की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर यश ढुल आये हैं.
पावर प्ले में दिल्ली ने बनाये 51 रन
दिल्ली कैपिटल्स ने पावर प्ले में 51 रन बना लिये हैं. इस बीच टीम को पृथ्वी शॉ के रूप में एक झटका लगा है. शॉ 15 रन बनाकर आउट हो गये. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर मनीष पांडेय आये हैं. पांडेय के साथ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर दिल्ली की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं.
पृथ्वी शॉ आउट, दिल्ली को पहला झटका
पृथ्वी शॉ 15 रन बनाकर आउट हो गये हैं. दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका लगा है.
दिल्ली की बल्लेबाजी शुरू, पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर क्रीज पर
दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज के तौर पर पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर क्रीज पर मौजूद हैं. दिल्ली को अपने सलामी जोड़ी से आज एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी. खासकर पृथ्वी शॉ अब तक अपने फॉर्म में नहीं लौटे हैं तो उनपर विशेष दबाव होगा.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, एक्सर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, मुस्तफिजुर रहमान
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, अरशद खान, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, रिले मेरेडिथ.
मुंबई ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करेगी. डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली को अपनी पहली जीत का इंतजार है. मुंबई भी अब तक अपने तीनों मुकाबले हारा है.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, इशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, कुमार कार्तिकेय
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, फिलिप सॉल्ट/रिल रोसौव, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमन खान/कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, लुंगी एनगिडी.
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, अरशद खान, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर, रमनदीप सिंह, नेहल वढेरा , संदीप वारियर, जोफ़्रा आर्चर, विष्णु विनोद, रिले मेरेडिथ, शम्स मुलानी, आकाश मधवाल, डुआन जानसेन, डेवाल्ड ब्रेविस, राघव गोयल.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम
डेविड वॉर्नर (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, रिले रोसौव, ललित यादव, अक्षर पटेल, रोवमैन पॉवेल, कुलदीप यादव, एरिक नार्जे, मुकेश कुमार, खलील अहमद, अमन हकीम खान, सरफराज खान, ईशांत शर्मा, प्रवीण दुबे, मिचेल मार्श, लुंगी एनगिडी, फिलिप साल्ट, कमलेश नागरकोटी, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, रिपल पटेल, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल.
आज दिल्ली और मुंबई का मुकाबला
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला है. यह मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा. रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस को अब भी पहली जीत का इंतजार है, जबकि दिल्ली ने भी तीन मुकाबलों में अब तक जीत का स्वाद नहीं चखा है. दोनों ही टीमें आज अपना पहला मुकाबला जीतना चाहेंगी.