लाइव अपडेट
कोलकाता ने राजस्थान को रन से हराया
आईपीएल 2020 में आज कोलकाता और राजस्थान के बीच मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में कोलकाता ने राजस्थान को 60 रन से हरा दिया. यह मुकाबला प्ले आफ में प्रवेश के लिए बहुत महत्वपूर्ण था. इस हार के साथ ही राजस्थान की प्ले आफ में पहुंचने की उम्मीद धूमिल हो गयी है. कोलकाता के लिए अभी अवसर शेष है.
हार की ओर अग्रसर राजस्थान
राजस्थान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए एक बार भी ऐसी स्थिति में नहीं दिखी जब यह लगे कि उसने कोलकाता पर दबाव बनाया. राजस्थान की टीम पूरी तरह दबाव में खेल रही है और अब मैच की जो स्थिति है वह बस काम पूरा करने के लिए खेल हो रहा है. कोलकाता मैच जीत चुकी है, बस 20 ओवर पूरा होने का इंतजार है. कोई करिश्मा भी अब राजस्थान को जीत नहीं दिला सकता.
कोलकाता के आगे धराशायी राजस्थान
कोलकाता के 191 रन का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम धराशायी हो गयी है. छह ओव में मात्र 41 रन बने हैं और उनके पांच खिलाड़ी आउट हो चुके हैं. अभी जो स्थिति है उसमें राजस्थान का मैच में वापसी करना और मैच जीतना असंभव सा प्रतीत हो रहा है.
कोलकाता ने राजस्थान को जीत के लिए दिया 192 रन का लक्ष्य
आईपीएल 2020 में प्ले आफ की जंग बहुत ही जटिल हो गयी है. आज कोलकाता और राजस्थान के बीच मुकाबले में कोलकाता ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाये और राजस्थान को जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य दिया है. राजस्थान को अगर प्ले आफ में जगह बनानी है तो उसे आज केकेआर के खिलाफ मैच जीतना होगा. प्ले आफ की राह उसके लिए थोड़ी आसान हुई है क्योंकि चेन्नई ने पंजाब को हरा दिया है. अब राजस्थान तभी प्ले आफ में पहुंचेगा जब वह आज का मैच जीते और हैदराबाद अपने दो में से एक मैच हार जाये.
राजस्थान ने जीता टॉस पहले गेंदबाजी
केकेआर और राजस्थान के मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. कोलकाता का पहला विकेट नीतीश राणा के रूप में पहले ही ओवर में गिर गया. राणा को आर्चर ने आउट किया है.
प्ले आफ की फाइट में राजस्थान और कोलकाता आमने-सामने
आईपीएल 2020 में प्ले आफ की जंग बहुत ही जटिल हो गयी है. राजस्थान को अगर प्ले आफ में जगह बनानी है तो उसे आज केकेआर के खिलाफ मैच जीतना होगा. इतना ही नहीं वह प्ले आफ में तभी पहुंच पायेगी जब पंजाब चेन्नई से मैच हारे और हैदराबाद को भी अपने दो में से एक मैच हारना होगा. अगर इतना गणित सही बैठा तो राजस्थान रनरेट के हिसाब से प्ले आफ में होगी. वहीं केकेआर के लिए प्लेआफ की राह बहुत कठिन है चूंकि उसका रनरेट सभी टीमों से खराब है.
फैंस निराश ना हों, आईपीएल से धौनी अभी नहीं लेंगे संन्यास
Posted By : Rajneesh Anand