23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020 KKR vs RR Score : प्ले आफ से बाहर हुआ राजस्थान, कोलकाता ने 60 रन से हराया

Indian Premier League 2020 Kolkata vs Rajasthan IPL 2020 KKR vs RR LIVE Streaming IPL 2020 LIVE score updates KKR playing 11 RR playing 11 preduction Dream 11 : आईपीएल 2020 में आज कोलकाता और राजस्थान के बीच मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में कोलकाता ने राजस्थान को 60 रन से हरा दिया. यह मुकाबला प्ले आफ में प्रवेश के लिए बहुत महत्वपूर्ण था. इस हार के साथ ही राजस्थान की प्ले आफ में पहुंचने की उम्मीद धूमिल हो गयी है. कोलकाता के लिए अभी अवसर शेष है. कोलकाता ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाये और राजस्थान को जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य दिया . लेकिन राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके विकेट धड़ाधड़ गिरे. राजस्थान के लिए आज प्ले आफ की राह थोड़ी आसान हुई थी क्योंकि चेन्नई ने पंजाब को हरा दिया था. लेकिन राजस्थान की टीम कोलकाता के बड़े स्कोर के दबाव में आयी और उसके पांच खिलाड़ी शुरुआती ओवरों में ही पवेलियन चलता हो गये. जिसके कारण राजस्थान के बाकी खिलाड़ियों पर दबाव बन गया और वे मैच को जीत तक नहीं पहुंचा सके. केकेआर ने मैच जीत तो लिया है लेकिन उसके लिए प्लेआफ की राह बहुत कठिन है चूंकि उसका रनरेट सभी टीमों से खराब है. ऐसे में अगर वे रॉयल्स को हरा देते हैं और कोई और टीम 14 अंक तक नहीं पहुंच पाती तब ही वे क्वालीफाई करेंगे.

लाइव अपडेट

कोलकाता ने राजस्थान को रन से हराया

आईपीएल 2020 में आज कोलकाता और राजस्थान के बीच मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में कोलकाता ने राजस्थान को 60 रन से हरा दिया. यह मुकाबला प्ले आफ में प्रवेश के लिए बहुत महत्वपूर्ण था. इस हार के साथ ही राजस्थान की प्ले आफ में पहुंचने की उम्मीद धूमिल हो गयी है. कोलकाता के लिए अभी अवसर शेष है.

हार की ओर अग्रसर राजस्थान

राजस्थान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए एक बार भी ऐसी स्थिति में नहीं दिखी जब यह लगे कि उसने कोलकाता पर दबाव बनाया. राजस्थान की टीम पूरी तरह दबाव में खेल रही है और अब मैच की जो स्थिति है वह बस काम पूरा करने के लिए खेल हो रहा है. कोलकाता मैच जीत चुकी है, बस 20 ओवर पूरा होने का इंतजार है. कोई करिश्मा भी अब राजस्थान को जीत नहीं दिला सकता.

कोलकाता के आगे धराशायी राजस्थान

कोलकाता के 191 रन का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम धराशायी हो गयी है. छह ओव में मात्र 41 रन बने हैं और उनके पांच खिलाड़ी आउट हो चुके हैं. अभी जो स्थिति है उसमें राजस्थान का मैच में वापसी करना और मैच जीतना असंभव सा प्रतीत हो रहा है.

कोलकाता ने राजस्थान को जीत के लिए दिया 192 रन का लक्ष्य

आईपीएल 2020 में प्ले आफ की जंग बहुत ही जटिल हो गयी है. आज कोलकाता और राजस्थान के बीच मुकाबले में कोलकाता ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाये और राजस्थान को जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य दिया है. राजस्थान को अगर प्ले आफ में जगह बनानी है तो उसे आज केकेआर के खिलाफ मैच जीतना होगा. प्ले आफ की राह उसके लिए थोड़ी आसान हुई है क्योंकि चेन्नई ने पंजाब को हरा दिया है. अब राजस्थान तभी प्ले आफ में पहुंचेगा जब वह आज का मैच जीते और हैदराबाद अपने दो में से एक मैच हार जाये.

राजस्थान ने जीता टॉस पहले गेंदबाजी

केकेआर और राजस्थान के मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. कोलकाता का पहला विकेट नीतीश राणा के रूप में पहले ही ओवर में गिर गया. राणा को आर्चर ने आउट किया है.

प्ले आफ की फाइट में राजस्थान और कोलकाता आमने-सामने

आईपीएल 2020 में प्ले आफ की जंग बहुत ही जटिल हो गयी है. राजस्थान को अगर प्ले आफ में जगह बनानी है तो उसे आज केकेआर के खिलाफ मैच जीतना होगा. इतना ही नहीं वह प्ले आफ में तभी पहुंच पायेगी जब पंजाब चेन्नई से मैच हारे और हैदराबाद को भी अपने दो में से एक मैच हारना होगा. अगर इतना गणित सही बैठा तो राजस्थान रनरेट के हिसाब से प्ले आफ में होगी. वहीं केकेआर के लिए प्लेआफ की राह बहुत कठिन है चूंकि उसका रनरेट सभी टीमों से खराब है.

फैंस निराश ना हों, आईपीएल से धौनी अभी नहीं लेंगे संन्यास

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें