16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020 : आइपीएल में परचम लहरा रहे हैं झारखंड के 8 क्रिकेटर, जानिये कौन किस टीम से है जुड़ा

दुनिया का सबसे चर्चित क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) का 13वां संस्करण शुरू हो चुका है. कोविड-19 के कारण इस बार यह लीग यूएई में खेला जा रहा है. 2008 में शुरू हुए इस लीग के पहले संस्करण से विभिन्न टीमों की ओर से झारखंड के क्रिकेटर भी जलवे दिखाते रहे हैं.

रांची : दुनिया का सबसे चर्चित क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) का 13वां संस्करण शुरू हो चुका है. कोविड-19 के कारण इस बार यह लीग यूएई में खेला जा रहा है. 2008 में शुरू हुए इस लीग के पहले संस्करण से विभिन्न टीमों की ओर से झारखंड के क्रिकेटर भी जलवे दिखाते रहे हैं. इस बार भी लीग में झारखंड के आठ खिलाड़ी अलग-अलग टीमों की ओर से खेल रहे हैं.

महेंद्र सिंह धौनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन रखा है. इसी टीम में तेज गेंदबाज मोनू कुमार भी शामिल हैं. सौरभ तिवारी, इशान किशन और अनुकूल रॉय मुंबई इंडियंस से जुड़े हैं. वरुण आरोन राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलेंगे. वहीं शाहबाज नदीम और युवा बल्लेबाज विराट सिंह सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते दिखेंगे.

महेंद्र सिंह धौनी (सीएसके)

बढ़ती उम्र के साथ अपने खेल में बेहतर होते जा रहे धौनी ने अब तक आइपीएल के सभी संस्करणों में खेला है. धौनी अपनी टीम के कप्तान होने के साथ-साथ ‘बैटिंग पावरहाउस’ भी हैं. वह किसी भी गेंदबाजी अटैक को ध्वस्त करने की क्षमता रखते हैं. अपनी कप्तानी में उन्होंने सीएसके को तीन बार (2010, 2011 और 2018) चैंपियन बनाया है. अब तक उन्होंने 192 मैच खेले हैं और 42.48 की औसत से उन्होंने 4461 रन बनाये हैं. उन्होंने 297 चौके और 212 छक्के जड़े हैं.

सौरभ तिवारी (मुंबई इंडियंस)

झारखंड रणजी टीम के कप्तान रह चुके बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरभ तिवारी अपनी ‘हार्ड हिटिंग’ के लिए जाने जाते हैं. 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रह चुके सौरभ ने मुंबई इंडियंस के लिए आइपीएल के तीसरे सत्र के 16 मैचों में 419 रन ठोके थे. सौरभ तिवारी ने अब तक कुल 83 मैच खेले हैं और 28.48 की औसत के उन्होंने 1339 रन बनाये हैं. इन 83 मैचों में सौरभ तिवारी ने 97 चौके और 47 छक्के जड़े हैं.

मोनू कुमार (सीएसके)

झारखंड रणजी टीम के तेज गेंदबाज मोनू कुमार आइपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ जुड़े हुए हैं. पिछले दो साल से वह सिर्फ बेंच की शोभा बड़ा रहे हैं, उन्हें अब भी डेब्यू करने का इंतजार है. फिलहाल यह मध्यम तेज गेंदबाज नेट प्रैक्टिस के गेंदबाज बने हुए हैं और उम्मीद है कि इस बार कप्तान धौनी उन्हें खेलने का मौका जरूर देंगे.

इशान किशन (मुंबई इंडियंस)

आइपीएल में झारखंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन ने अपने चमकदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. पिछले साल मुंबई इंडियंस ने उन्हें छह करोड़ 20 लाख में खरीदा. पिछले चार सत्र से आइपीएल खेल रहे इशान ने अब तक 37 मैचों में 695 रन बनाये हैं. 2018 सत्र में इशान ने 14 मैचों में 275 रन ठोके थे.

अनुकूल रॉय (मुंबई इंडियंस)

अंडर-19 विश्व कप में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेनेवाले झारखंड के स्पिनर अनुकूल रॉय आइपीएल की टीम मुंबई इंडियंस के सदस्य हैं. 21 साल के अनुकूल को आइपीएल में अब तक सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने एक विकेट लिया है.

वरुण आरोन (राजस्थान रॉयल्स)

झारखंड के तेज गेंदबाज वरुण आरोन अपनी चोट के कारण परेशान रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स ने वरुण को पिछले सत्र में दो करोड़ चालीस लाख में अपने साथ जोड़ा और इस सत्र के लिए रिटेन किया है. वरुण आरोन ने आइपीएल में अब तक 47 मैच खेले हैं और 8.74 की इकोनॉमी रेट से 42 विकेट झटके हैं.

शाहबाज नदीम (सनराइजर्स हैदराबाद)

बाएं हाथ के झारखंड के स्पिनर इस बार शाहबाज नदीम सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे हैं. आइपीएल के पिछले सत्र में शाहबाज को हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 3.20 करोड़ की ट्रांसफर राशि दी थी. नदीम ने अब तक 64 आइपीएल मैच खेले हैं और 42 विकेट झटके हैं.

विराट सिंह (सनराइजर्स हैदराबाद)

झारखंड रणजी टीम के बल्लेबाज 22 वर्षीय विराट सिंह को सनराइजर्स हैदराबाद ने आइपीएल के 13वें संस्करण के लिए 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा. बाएं हाथ का इस बल्लेबाज में शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने की क्षमता है और इस छोटे फॉर्मेट में वह फिनिशर की भूमिका भी निभाने को तैयार हैं.

खिलाड़ी मैच रन

महेंद्र सिंह धौनी 192 4461

सौरभ तिवारी 83 1339

इशान किशन 37 695

खिलाड़ी मैच विकेट

शाहबाज नदीम 64 42

वरुण आरोन 47 42

अनुकूल रॉय 01 01

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें