16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैंस निराश ना हों, आईपीएल से धौनी अभी नहीं लेंगे संन्यास

IPL 2020 CSK vs KXIP : आईपीएल 2020 में अंतिम लीग मैच खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज स्पष्ट कर दिया कि वे अभी आईपीएल से संन्यास नहीं ले रहे हैं.

अबु धाबी : आईपीएल 2020 में अंतिम लीग मैच खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज स्पष्ट कर दिया कि वे अभी आईपीएल से संन्यास नहीं ले रहे हैं. टॉस के वक्त उनसे कमेंटेटर मॉरिसन ने पूछा कि क्या आईपीएल में यह उनका आखिरी मैच है, तो धौनी ने कहा बिलकुल नहीं मैं चेन्नई के लिए खेलना जारी रखूंगा.

Also Read: IPL 2020 CSK vs KXIP LIVE Score updates : चेन्नई ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, धौनी ने कहा IPL से संन्यास का इरादा नहीं, KXIP 1/0 (0.1)

धौनी के इस ऐलान के साथ ही उन कयासों पर लगाम कस गयी है, जिसमें यह कहा जा रहा था कि यह धौनी का आखिरी आईपीएल है. गौरतलब है कि ऐसा पहली बार हुआ कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्ले आफ तक नहीं पहुंच सकी. पूरे सीरीज में चेन्नई का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और महेंद्र सिंह धौनी भी सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके. ऐसे में लगातार ऐसी चर्चाएं चल रहीं थी कि शायद यह धौनी का अंतिम मैच हो और वे आईपीएल से भी संन्यास की घोषणा कर दें.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें