23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020, CSK vs KXIP : वॉटसन और डु प्लेसिस का धमाका, चेन्नई ने पंजाब को 10 विकेट से रौंदा

IPL 2020, CSK vs KXIP, super sunday, Punjab vs Chennai, 18th Match, Cricket Score, Commentary, Dhoni, points table, latest update news इंइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 18वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से रौंदकर धमाकेदार जीत दर्ज की. चेन्नई के दोनों ओपनर शेन वॉटसन और डु प्लेसिस नाबाद पवेलियन लौटे. वॉटसन ने फॉर्म में लौटते हुए 53 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 83 रन बनाये. जबकि डु प्लेसिस ने 53 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 87 रन बनाये. चेन्नई ने पंजाब के लक्ष्य 179 रन को बिना कोई विकेट खोये 14 गेंद शेष रहते हुए 181 रन बनाकर हासिल कर लिया.

लाइव अपडेट

10 विकेट से जीत में भी वॉटसन और डु प्लेसिस की ओपनिंग जोड़ी ने बनाया रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में 10 विकेट से धमाकेदार जीत में ओपनिंग जोड़ी का रिकॉर्ड गौतम गंभीर और क्रिस लीन का है. दोनों ने 2017 में 184 रन की साझेदारी कर टीम को धमाकेदार जीत दिलायी थी. उसके बाद पंजाब के खिलाफ रविवार को खेले गये मैच में वॉटसन और डुप्लेसिस की जोड़ी ने 181 रन की साझेदारी निभाकर टीम को 10 विकेट की धमाकेदार जीत दिलायी.

वॉटसन और डुप्लेसिस ने साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया

वॉटसन और डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया. दोनों के बीच 162 रनों की नाबाद साझेदारी बनी. इससे पहले 2011 में माइक हसी और मुरली विजय ने बेंगलुरु के खिलाफ 159 रनों की साझेदारी निभायी थी. 2013 में भी हसी और मुरली विजय ने पंजाब के खिलाफ नाबाद 139 रनों की साझेदारी निभायी थी. 2018 में वॉटसन और रायडू ने हैदराबाद के खिलाफ 134 रनों की साझेदारी निभायी थी.

वॉटसन और डुप्लेसिस ने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की

वॉटसन और डुप्लेसिस ने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. दोनों बल्लेबाजों ने किसी भी बल्लेबाज को नहीं छोड़ा. हालांकि पंजाब के गेंदबाज क्रिस जॉर्डन पर दोनों बल्लेबाजों ने ज्यादा प्रहार किया. जॉर्डन सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने 3 ओवर में 42 रन लुटाये.

चेन्नई ने पंजाब को 10 विकेट से रौंदा, तीन हार के बाद धमाकेदार वापसी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 18वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से रौंदकर धमाकेदार जीत दर्ज की. चेन्नई के दोनों ओपनर शेन वॉटसन और डु प्लेसिस नाबाद पवेलियन लौटे. वॉटसन ने फॉर्म में लौटते हुए 53 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 83 रन बनाये. जबकि डु प्लेसिस ने 53 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 87 रन बनाये. चेन्नई ने पंजाब के लक्ष्य 179 रन को बिना कोई विकेट खोये 14 गेंद शेष रहते हुए 181 रन बनाकर हासिल कर लिया. इससे पहने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की विस्फोटक पारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 179 रन का लक्ष्य रखा. राहुल ने 52 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 63 रन बनाये.

वॉटसन और डु प्लेसिस ने चौको-छक्कों की बरसात की

चेन्नई के ओपनर शेन वॉटसन और डु प्लेसिस ने पंजाब के खिलाफ चोकों और छक्कों की बरसात कर दी. वॉटसन जिनका बल्ला पिछले 4 मैचों में खामोश था, आज पंजाब के खिलाफ आग बरसा रहे हैं. उन्होंने पंजाब के गेंदबाजों को जमकर धुनाई की. अब तक उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जमाये हैं. दूसरी ओर डु प्लेसिस ने भी अब तक 8 चौके जमाये हैं.

चेन्नई का स्कोर 13 ओवर में 123 रन, वॉटसन और फॉफ क्रीज पर जमे

वॉटसन और डु प्लेसिस की विस्फोटक पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 ओवर में बिना कोई नुकसान के 123 रन बना लिया है. दोनों बल्लेबाज अपना-अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.

फॉर्म में लौटते ही वॉटसन ने बरपाया कहर, चौके से पूरा किया अर्धशतक

शेन वॉटसन ने फॉर्म में लौटते ही चौकों और छक्कों की बरसात कर दी. उन्होंने 31 गेंदों में दो लगातार चौके से अपना अर्धशतक पूरा किया. वॉटसन के बाद डु प्लेसिस ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. चेन्नई का स्कोर इस समय 11 ओवर में 112 रन है.

रवि बिश्नोई के एक ओवर में वॉटसन ने जमाया एक चौका एक और छक्का

शेन वॉटसन की मौजूदा आईपीएल में वापसी हुई है. अब तक अपने फॉर्म के लिए तरस रहे वॉटसन ने अब तक विस्फोटक बल्लेबाजी की है. रवि बिश्नोई के एक ओवर में वॉटसन ने एक चौका और एक छक्का जमाया. टीम का स्कोर 9 ओवर में 95 रन है.

वॉटसन और डु प्लेसिस की विस्फोटक बल्लेबाजी, चेन्नई का स्कोर 81 रन

शेन वॉटसन और डु प्लेसिस की विस्फोटक पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 ओवर में 81 रन बना लिया है. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी बन चुकी है.

वॉटसन की वापसी, चेन्नई का स्कोर 5 ओवर में 46 रन

मौजूदा आईपीएल में अपने फॉर्म के लिए तरस रहे शेन वॉटसन ने पंजाब के खिलाफ शानदार वापसी की है. उन्होंने पहले ही ओवर में कोटरेल को दो चौका जमाया. 5 ओवर में चेन्नई ने बिना कोई नुकसान के 46 रन बना लिया है.

चेन्नई का स्कोर 3 ओवर में 25 रन

पंजाब के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने वॉटसन और डू प्लेसीस की पारी के दम पर 3 ओवर में 25 रन बना लिया है. वॉटसन ने कोटरेल को तीन चौका जमाया.

वॉटसन ने चौके से की पारी की शुरुआत

पंजाब के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने दो ओवर में 16 रन बना लिया है. शेन वॉटसन ने कोटरेल के पहले ओवर में दो चौके लगाकर पारी की शुरुआत की.

केएल राहुल की आतिशी पारी, पंजाब ने चेन्नई को दिया 179 रन का लक्ष्य

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 18वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की विस्फोटक पारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 179 रन का लक्ष्य रखा है. राहुल ने 52 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 63 रन बनाये. पंजाब की ओर से राहुल के अलावा निकोलस पूरन ने 17 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 33 रन बनाये. मयंक अग्रवाल ने 19 गेंदों में 3 चौके की मदद से 26 रन, मनदीप सिंह ने 16 गेंदों में 2 छक्के की मदद से 27 रन बनाये. मैक्सवेल ने 7 गेंदों में 1 चौके की मदद से 11 रन और सरफराज खान ने 2 चौके की मदद से 9 गेंदों में 14 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. चेन्नई की ओर से शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट चटकाये. पीयूष चावला और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट चटकाये.

शार्दुल ठाकुर ने एक ही ओवर में पंजाब को दिया झटका, पूरन-राहुल आउट

शार्दुल ठाकुर ने अपने तीसरे ओवर में पंजाब को दो बड़ा झटका दिया. चेन्नई के लिए खतरा बनते जा रहे निकोलस पूरन और केएल राहुल को लगातार दो गेंदों में आउट किया. पहले शार्दुल ठाकुर को 33 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया. पूरन ने ठाकुर की गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में बाउंड्री के पास तैनात रविंद्र जडेजा को कैच दे बैठे. जडेजा ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. पूरन ने 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 17 गेंदों में 33 रन बनाये. फिर केएल राहुल को धौनी के हाथों कैच कराया. राहुल ने 52 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 63 रन बनाये.

केएल राहुल और पूरन की आतिशबाजी, चेन्नई के गेंदबाज पस्त

पंजाब की ओर से केएल राहुल और निकोलस पूरन इस समय विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों के बीच अब तक अर्धशतकीय साझेदारी बन चुकी है. केएल राहुल जहां अर्धशतक पूरा कर अब भी क्रीज पर जमे हुए हैं, वहीं पूरन तेजी से अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों ने चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं.

पंजाब को दूसरा झटका, मनदीप 27 रन पर आउट

पंजाब को दूसरा झटका 12वें ओवर में लगा है. रविंद्र जडेजा ने मनदीप को रायडू के हाथों कैच आउट कराया. आउट होने से पहले मनदीप ने 16 गेंदों का सामना किया और दो चौके की मदद से 27 रन बनाये.

पंजाब को पहला झटका, मयंक अग्रवाल 26 रन पर आउट

पंजाब की टीम को 9वें ओवर में पहला झटका लगा है. 9वें ओवर की पहली गेंद में पीयूष चावला ने मयंक अग्रवाल को 26 के स्कोर पर सैम कुरेन के हाथों कैच आउट कराया. आउट होने से पहले मयंक ने 19 गेंदों का सामना किया, जिसमें तीन चौके जमाये. मयंक के आउट होने के बाद दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मनदीप सिंह आये हैं.

पंजाब की विस्फोटक शुरुआत, मयंक और केएल राहुल कर रहे आतिशबाजी

पंजाब ने शानदार शुरुआत की है. मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 8 ओवर में 61 रन पर पहुंचा दिया है.

केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर

पंजाब की ओर से कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने आये हैं. राहुल ने तेज शुरुआत की है और टीम के स्कोर को 3 ओवर में 19 रन पर पहुंचा दिया है.

देखें टीम में क्या है बदलाव

पंजाब की टीम ने तीन बदलाव करते हुए करुण नायर, कृष्णप्पा गौतम और जेम्स नीशाम की जगह मनदीप सिंह, हरप्रीत बरार और क्रिस जोर्डन को टीम में शामिल किया. जबकि चेन्नई ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

देखें प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन) : शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, फाफ डु प्लेसिस, एमएस धौनी (डब्ल्यू / सी), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, सैम सैम शरण, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला और दीपक चाहर.

किंग्स इलेवन पंजाब (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (w / c), मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, क्रिस जॉर्डन, हरप्रीत बराड़, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और शेल्डन कॉटरेल.

पंजाब ने चेन्नई के खिलाफ टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 18वें मैच में चेन्नई के खिलाफ पंजाब ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. दोनों के बीच मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है.

पंजाब पर धौनी की टीम का पलड़ा भारी

आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें अब तक 21 बार आमने-सामने हुई हैं. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा है. चेन्नई की टीम ने 12 मैच जीते हैं, तो पंजाब की टीम केवल 9 बार ही चेन्नई को हरा पायी है.

पंजाब के खिलाफ धौनी का शानदार रिकॉर्ड

आईपीएल में धौनी का किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बल्लेबाजी में शानदार रिकॉर्ड रहा है. धौनी ने 21 पारियों में जमा चुके हैं 595 रन. पंजाब के खिलाफ धौनी का स्ट्राइक रेट 156 रहा है. धौनी ने पंजाब के खिलाफ 5 बार अर्धशतक भी जमा चुके हैं.

चेन्नई में वापसी करने की पूरी क्षमता

चेन्नई की टीम में वापसी करने की पूरी क्षमता है लेकिन क्षेत्ररक्षण, गेंदबाजी और बल्लेबाजी सभी विभाग में एक साथ बेहतरीन होगा. जब नतीजे टीम के हक में आते हैं तो बहुत सारी कमजोरियां ढक जाती हैं लेकिन जब ऐसा नहीं होता तो छोटी छोटी चीजें भी साफ दिखने लगती हैं.

अंबाती रायडू और ब्रावो पर चेन्नई का भरोसा

शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में अंतिम एकादश में तीन बदलाव के बावजूद चेन्नई को जीत नहीं मिली. अंबाती रायडू की वापसी और ड्वेन ब्रावो की मौजूदगी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी. फाफ डु प्लेसिस को छोड़कर शीर्ष क्रम के नहीं चलने और मध्य के ओवरों में धीमी रन गति तथा मैच के अंत के लिये ज्यादा रन छोड़ने की आदत के कारण उन्हें लगातार तीन शिकस्त झेलनी पड़ी. आज मैच में रायडू और ब्रावो पर टीम को पूरा भरोसा होगा.

पंजाब के खिलाफ दबाव में धौनी की टीम

निराशाजनक शुरुआत से चिंतित चेन्नई सुपर किंग्स रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाली भिड़ंत में अपनी मुश्किल परिस्थितियों के जवाब ढूंढने को बेताब होगी. पिछले चरणों में अपने खेल में शीर्ष पर रहने की आदी टीम चार मैचों में तीन हार से अब अंक तालिका में निचले स्थान पर है और महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई वाली टीम के लिये यह बिलकुल ही अलग स्थिति है. अच्छे खिलाड़ियों के बावजूद टीम के लिये कुछ भी कारगर नहीं हो रहा.

चेन्नई-पंजाब के बीच महामुकाबला, धौनी की टीम पर जीत का प्रेशर

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 18वें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच मुकाबला दुबई में होगा. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आज का मैच खास है. क्योंकि धौनी की टीम टूर्नामेंट में अब तक 4 मैचों में 3 मैच हार चुकी है. आज धौनी की टीम पंजाब को हराकर वापसी करना चाहेगी.

Posted By - Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें