21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020, KXIP vs DC: आईपीएल के इतिहास में पंजाब ने सुपर ओवर में सबसे कम रन बनाए, यूएई में पहली बार मिली हार

IPL 2020, KXIP vs DC match report, IPl news in hindi: कोरोना संकट के कारण यूएई में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे मैच में ही रविवार रात रोमांच की सारी हदें पार हो गईं. दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा तो फैसला सुपर ओवर से हुआ और यह आसानी से दिल्ली के पक्ष में गया. इसके साथ ही आईपीएल के इतिहास में सुपर ओवर में सबसे कम रन बनाने का अनचाहा रिकॉर्ड किंग्स इलेवन पंजाब के नाम हो गया.

IPL 2020, KXIP vs DC match report, IPl news in hindi: कोरोना संकट के कारण यूएई में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे मैच में ही रविवार रात रोमांच की सारी हदें पार हो गईं. दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा तो फैसला सुपर ओवर से हुआ और यह आसानी से दिल्ली के पक्ष में गया. इसके साथ ही आईपीएल के इतिहास में सुपर ओवर में सबसे कम रन बनाने का अनचाहा रिकॉर्ड किंग्स इलेवन पंजाब के नाम हो गया.

पंजाब ने शुरू के तीन गेंद में ही दो विकेट गंवाए और मात्र दो रन बनाए, जो आईपीएल इतिहास के सुपर ओवर का सबसे कम रन बना. 3 रन के लक्ष्य को दिल्ली की ओर से पंत और अय्यर की जोड़ी ने दूसरे ही ओवर में हासिल कर लिया. बता दें कि पंजाब की टीम ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 14 मैच दिल्ली के ही खिलाफ जीते हैं.

दोनों के बीच अब तक 24 मुकाबले खेले गए. दिल्ली ने 10 मैच जीते हैं. पिछले सीजन में दोनों को एक-एक मैच में जीत मिली थी. इसके साथ ही पंजाब की यूएई में यह पहली हार है. विगत वर्षों में खेले गए पांच मुकाबलों में यह टीम वहां अजेय रही है.

इससे पहले मार्कस स्टोइनिस ने पहले धमाकेदार पारी खेली और बाद में आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट लिये, जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने हार के कगार पर पहुंचने के बावजूद रविवार को यहां किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर में हराकर 13वें इंडियन प्रीमियर लीग में अपना खाता खोला. स्टोइनिस ने सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 21 गेंदों पर 53 रन बनाये, जिससे दिल्ली अंतिम तीन ओवरों में 57 रन जुटाकर आठ विकेट पर 157 रन बनाने में सफल रहा.

इससे पहले कप्तान श्रेयस अय्यर (32 गेंदों पर 39, तीन छक्के) और रिषभ पंत (29 गेंदों पर 31, चार चौके) ने चौथे विकेट के लिये 73 रन जोड़कर टीम को तीन विकेट पर 13 रन से उबारा था. किंग्स इलेवन की तरफ से मयंक अग्रवाल (60 गेंदों पर 89 रन, सात चौके, चार छक्के) ने संयम और आक्रामकता का अच्छा नजारा पेश किया और आइपीएल में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया.

Also Read: KXIP vs DC, IPL Highlights : दिल्ली ने पंजाब पर दर्ज की सुपर जीत, ऐसा था सुपरओवर का रोमांच

उनकी इस पारी से किंग्स इलेवन ने पांच विकेट पर 55 रन से उबरकर आठ विकेट पर 157 रन बनाये. किंग्स इलेवन को अंतिम ओवर में 13 रन चाहिए थे. अग्रवाल ने स्टोइनिस (29 रन देकर दो) की पहली गेंद पर छक्का लगाया और इसके बाद क्रिस जोर्डन के साथ विकेटों के बीच दौड़ से स्कोर बराबर कर दिया.

दूसरा सबसे तेज अर्धशतक :

दिल्ली की ओर से क्रिस मोरिस ने 2016 में 17 गेंद पर अर्धशतक जड़ा था. इसके बाद वीरेंद्र सेहवाग के साथ स्टोइनिस 20 गेंद पर अर्धशतक जड़नेवाले दूसरे क्रिकेटर बने. सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 21 गेंदों पर 53 रन बनाये.

मैच के आखिरी ओवर में क्रिस जॉर्डन ने 30 रन दिए

पंजाब के लिए आखिरी ओवर क्रिस जॉर्डन ने किया. इसमें दिल्ली ने 30 रन बनाये. स्टोइनिस ने इस ओवर की पहली बॉल पर छक्का जड़ा. अगली गेंद वाइड रही. लगातार 3 बॉल पर तीन चौके लगाये. पांचवीं गेंद पर स्टोइनिस ने शानदार छक्का जड़ा. आखिरी बॉल जॉर्डन ने नो-बॉल फेंकी, दूसरा रन लेने के चक्कर में स्टोइनिस रनआउट हो लास्ट बॉल पर नोर्त्जे ने 3 रन बनाये.

Also Read: IPL 2020 , DC vs KXIP Latest Update : दिल्ली ने सुपर ओवर में पंजाब को हराया, बेकार गई मयंक अग्रवाल की 89 रनों की पारी

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें