23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL आगाज से पहले धौनी और वॉटसन की विस्फोटक पारी, प्रैक्टिस मैच में ऐसे मचाया धमाल

आईपीएल 2020 की शुरुआत में अब केवल दो दिन शेष रह गये हैं. पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होगी. मैच से पहले दोनों ही टीमें अपनी तैयारी को आखिरी अंजाम देने में जुटी हैं.

नयी दिल्ली : आईपीएल 2020 की शुरुआत में अब केवल दो दिन शेष रह गये हैं. पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होगी. मैच से पहले दोनों ही टीमें अपनी तैयारी को आखिरी अंजाम देने में जुटी हैं.

मुंबई के खिलाफ मुकाबले से पहले धौनी के धुरंधरों ने प्रैक्टिस मैच खेला, जिसका वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर आकाउंट से जारी किया. वीडियो में महेंद्र सिंह धौनी और वॉटसन तूफानी बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं.

सीएसके की ओर से जारी वीडिया में धौनी सेना बिल्कुल असली मैच की तरह मैदान पर खेलते नजर आ रहे हैं. धौनी भी विकेट के पीछे पूरी मुस्तैदी के साथ जमे हुए दिख रहे हैं और गेंदबाज भी असल मैच की तरह गेंद फेंकते नजर आ रहे हैं.

Also Read: IPL 2020 : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों के लिए बदला आईपीएल का यह नियम, फैसले से चेन्नई को मिली बड़ी राहत

वीडियो में सबसे खास बात है कि महेंद्र सिंह धौनी और उनके साथी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉटसन लंबे-लंबे शॉट जम रहे हैं. धौनी और वॉटसन की तूफानी बल्लेबाजी से साथी खिलाड़ी काफी खुश नजर आ रहे हैं. इधर सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद धौनी के फैन्स भी काफी खुश हैं. वीडियो में धौनी हेलीकॉप्टर शॉट भी लगाते दिख रहे हैं.


धौनी के लिए खास है मौजूदा आईपीएल

महेंद्र सिंह धौनी के लिए मौजूदा आईपीएल बेहद खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में धौनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. पिछले साल आईसीसी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार के बाद धौनी वापस मैदान पर नहीं उतरे. वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की हार के लिए धौनी की जमकर आलोचना हुई. मौजूदा आईपीएल में धौनी अपने प्रदर्शन से अपने आलोचकों को करारा जवाब देने की तैयारी हैं.

टीम : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), मुरली विजय, अंबाती रायुडू, फाफ डु प्लेसी, शेन वाटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, लुंगी एंगिडि, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनेर, जोश हेजलवुड, शारदुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीशन, के एम आसिफ, मोनू कुमार, आर साइ किशोर, रूतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें