नयी दिल्ली : आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में होने जा रही है. मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा. आईपीएल 2020 की शुरुआत से पहले आइये टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी 8 टीमों के सफर पर एक नजर डालें.
आईपीएल के पिछले 12 सीजन को अगर देखें तो महेंद्र सिंह धौनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है. धौनी की अगुआई वाली सीएसके टीम ने रिकॉर्ड 8 बार फाइनल में पहुंचने का स्वाद चखा. हालांकि इसमें केवल 3 बार ही ट्रॉफी जीतने का मौका लगा. चेन्नई की टीम ने 2010, 2011 और 2018 में ट्रॉफी पर कब्जा किया.
Also Read: आईपीएल 2020 शुरू होने से पहले विराट कोहली के लिए बड़ी खुशखबरी, इस प्रारूप में बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाजमुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम साबित हुई है. मुंबई की टीम ने रिकॉर्ड 4 बार खिताब पर कब्जा जमाया. रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस टीम 2013, 2015, 2017 और 2019 में चैंपियन बनी.
Also Read: IPL 2020: सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम धौनी की CSK, संभावित प्लेइंग XI, टीम लिस्ट और शेड्यूल, जानें सबकुछ
आईपीएल के पिछले 12 सीजन की बात करें तो केकेआर का प्रदर्शन भी शानदार रहा है. केकेआर दो बार आईपीएल चैंपियन रहा है. केकेआर की टीम 2012 और 2014 में ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर का सफर शानदार रहा है.
आईपीएल के पिछले 12 सीजन को देखें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दो बार और राजस्थान रॉयल की टीम केवल एक बार चैंपियन रही है. हैदराबाद 2009 और 2016 में चैंपियन रहा, तो राजस्थान रॉयल की टीम पहले आईपीएल 2008 में ट्रॉफी जीतने का गौरव हासिल किया. उसके बाद से टीम को आज भी ट्रॉफी जीतने का इंतजार है.
Also Read: IPL से पहले ऑस्ट्रेलिया के मैक्सवेल और एलेक्स कैरी ने दिखाया दम, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में मचाया कोहरामआईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स एक मात्र ऐसी टीम है जिसने एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीती है. दिल्ली की टीम को अब भी ट्रॉफी का इंजतार है. दिल्ली की टीम एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंची है.
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा की किंग्स इलेवन पंजाब टीम एक बार आईपीएल फाइनल में पहुंची. पंजाब की टीम 2014 में फाइनल खेली. हालांकि ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं रही.
Posted By – Arbind Kumar Mishra