12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: आखिरी गेंद पर लखनऊ सुपर जायंट्स की रोमांचक जीत के बाद खुशी से झूम उठे गौतम गंभीर, VIDEO VIRAL

आईपीएल 2022 में बुधवार को एक रोमांचक मुकाबले में जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ में प्रवेश कर गयी. अंतिम गेंद पर जीत के बाद गौतम गंभीर खुशी से झूम उठे. गौतम गंभीर अपनी टीम के सपोर्ट स्टाफ को गले लगाकर चिल्लाते हुए जश्न मना रहे थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर अपनी भावनाओं को छिपाते नहीं है. हार के बाद जिस प्रकार उनकी प्रतिक्रिया रहती है, जीत के बाद भी उनका जश्न शानदार होता है. बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया. आखिरी गेंद पर मिली जीत के बाद मेंटर गौतम गंभीर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

स्टोइनिस ने आखिरी ओवर में चटकाये दो विकेट

गौतम गंभीर को पहली बार कुछ इस तरह जश्न मनाते देखा गया. आखिरी ओवर में एक समय ऐसा आया, जब केकेआर को दो गेंद पर जीत के लिए तीन रन चाहिए थे और जब आखिरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने परफेक्ट यॉर्कर डाला तो खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे रिंकू सिंह को आउट करने के लिए एविन लुईस ने सनसनीखेज कैच लपका. उसके बाद आखिरी गेंद पर उमेश यादव के स्टंप उखड़ गये और लखनऊ जीत गयी.

Also Read: IPL 2022: ICC टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, पांच स्टार खिलाड़ी आईपीएल में हुए चोटिल
प्लेऑफ में पहुंची लखनऊ सुपर जायंट्स 

जीत के बाद डगआउट में बैठे गौतम गंभीर सहयोगी स्टाफ को गले लगाते हुए किसी बच्चे की तरह चिल्ला रहे थे. केकेआर के खिलाफ एलएसजी की शानदार जीत के लगभग तुरंत बाद गंभीर के जोशीले जश्न की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गये. इस जीत के साथ ही लखनऊ ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली. मैच के बाद गंभीर को कप्तान केएल राहुल को गले लगाते हुए और उन्हें अपने पहले सीजन में प्लेऑफ में टीम का नेतृत्व करने के लिए बधाई देते देखा गया.


लखनऊ ने बिना विकेट खोये बनाये 210 रन 

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डिकॉक के नाबाद 140 रन और केएल राहुल के नाबाद 68 रन की बदौलत 210 रन बनाये. इस दौरान पूरे 20 ओवर में लखनऊ का एक भी विकेट नहीं गिरा. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 208 रन ही बना सकी और लखनऊ दो रन से मैच जीत गया. एक समय ऐसा लग रहा था कि केकेआर मैच जीत जायेगा. 150 के स्कोर पर आंद्रे रसेल के आउट होने के बाद रिंकू सिंह क्रीज पर आये. उन्होंने 15 गेंद पर ताबड़तोड़ 40 रन बनाये.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल मैच फिक्सिंग का पाकिस्तान कनेक्शन, 7 नामजदों के ठिकानों पर सीबीआई ने की छापेमारी
रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में जड़े दो छक्के

रिंकू सिंह और सुनील नरेन (नाबाद 21) ने 19वें ओवर में 17 रन बनाए, कोलकाता को अंतिम ओवर में जीत के लिए 21 रन की जरूरत थी. रिंकू ने लखनऊ पर दबाव बनाया और अंतिम ओवर की पहली तीन गेंदों में मार्कस स्टोइनिस को एक चौका और दो छक्के मारे. कोलकाता को जीत के लिए अंतिम दो गेंदों पर केवल तीन रन चाहिए थे. लेकिन स्टोइनिस ने पांचवीं गेंद पर रिंकू को आउट किया और अंतिम गेंद पर उमेश यादव को बोल्ड कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें