ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए एक प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. अपने इस प्रदर्शन के दम पर हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया में फिर से जगह बना ली है. गुजरात टाइटंस अपने डेब्यू सीरीज में ही फाइनल तक पहुंच गया है. हार्दिक पांड्या के नेतृत्व कौशल से प्रभावित होकर भारतीय चयनकर्ता उन्हें आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया कप्तानी सौंप सकते हैं.
हार्दिक पांड्या को अपने आईपीएल करियर में पहली बार किसी टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है. उन्होंने अपनी कप्तानी का लोहा बनवाते हुए टीम को फाइनल में पहुंचा दिया है. अब ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक को आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिल सकता है. इनसाइडस्पोर्ट की एक खबर के मुताबिक चयनसमिति हार्दिक को यह जिम्मेदारी दे सकती है.
Also Read: LSG vs GT, IPL 2022: ‘टेल्स बोला है ना?’ केएल राहुल ने टॉस के बाद हार्दिक पांड्या से किया मजाक, VIDEO
भारतीय चयन समिति के एक सदस्य ने इनसाइडस्पोर्ट से कहा कि हार्दिक प्रभावशाली रहे हैं. इससे ज्यादा संतोष की बात यह है कि वह एक कप्तान के तौर पर काफी जिम्मेदार खिलाड़ी बन गये हैं. वह निश्चित रूप से आयरलैंड दौरे के लिए कप्तानी की भूमिका के लिए चीजों की योजना में है. विराट कोहली के टी-20 इंटरनेशनल कप्तानी छोड़ने के बाद, रोहित शर्मा को यह भूमिका सौंपी गयी है. केएल राहुल और ऋषभ पंत को भी भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जाता है.
राहुल और पंत पुनर्निर्धारित 5वें टेस्ट के लिए इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के साथ होंगे. इसलिए आयरलैंड में टीम का नेतृत्व करने के लिए एक नये चेहरे की जरूरत है. श्रीलंका में टीम इंडिया की कप्तानी शिखर धवन ने की थी. लेकिन हो सकता है कि वह इस सीरीज में टी-20 टीम का हिस्सा न हों. इसलिए हार्दिक पांड्या चर्चा का विषय बने हुए हैं. उम्मीद है हार्दिक को पहली बार टीम का कप्तान बनाया जा सकता है.
Also Read: IND vs SA : हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक की हुई भारतीय टीम में वापसी, बीसीसीआई ने किया टीम का एलान
हालांकि, चयन समिति के सदस्य ने कहा कि देखिए, अभी कोई घोषणा करना जल्दबाजी होगी. हार्दिक एक नाम है लेकिन इस पर फैसला दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान ही लिया जायेगा. महत्वपूर्ण यह है कि वह फिट और फॉर्म में रहें. वह टीम के एक बहुत ही महत्वपूर्ण सदस्य हैं. हार्दिक ने इस सीजन 14 मैचों में 45.30 की औसत से 453 रन बनाये हैं. उन्होंने कई ओवरों में भी गेंदबाजी की है.