आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 31वें मुकाबले में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रन से हरा दिया. लेकिन हार के बाद भी कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की परेशानी कम नहीं हुई. उनके पर आचार संहिता उल्लंघन के लिए भारी जुर्माना लगाया गया. यही नहीं उनकी टीम के खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को भी कड़ी फटकार लगी.
केएल राहुल पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिये मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.
Also Read: LSG Vs RCB, IPL 2022: आरसीबी ने लखनऊ को 18 रन से हराया, चमके डुप्लेसी और हेजलवुड
मार्कस स्टोइनिस पर फटकार लगी
राहुल की टीम के साथी मार्कस स्टोइनिस को भी उसी मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिये फटकार लगायी गयी है. दरअसल आउट होने के बाद स्टोइनिस आपे से बाहर हो गये और अंपायर की ओर से देखते हुए कुछ बोलते हुए सुना गया. उनके विरोध के तरीके पर सवाल उठाया गया.
Also Read: IPL 2022: विराट कोहली शून्य पर हुए आउट तो पीट लिया अपना सिर, सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार
आईपीएल विज्ञप्ति में क्या बताया गया
आईपीएल ने विज्ञप्ति में कहा कि केएल राहुल ने आईपीएल आचार संहिता के लेवल एक अपराध को स्वीकार किया और उन्हें जुर्माना मंजूर है. यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने आचार संहिता का क्या उल्लंघन किया था. स्टोइनिस को जोश हेजलवुड के एक ओवर के दौरान मैदानी अंपायर के साथ बहस करते देखा गया था. विज्ञप्ति में कहा गया, स्टोइनिस ने आईपीएल आचार संहिता के लेवल एक अपराध को स्वीकार किया है. आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिये मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और मान्य होता है.