आईपीएल 2022 (IPL 2022) में खिलाड़ियों की सुरक्षा में बड़ी चूक की खबर सामने आ रही है. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेले गये मुकाबले के दौरान एक दर्शक सुरक्षा को धत्ता बताते हुए मैदान पर घुस गया. जिसके बाद कुछ देर के लिए खेल बाधित हो गया. पुलिस के अनुसार फैन मैदान के अंदर घुसकर बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली को धक्का मारा और रोहित शर्मा की ओर भाग रहा था.
रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास पहुंचा फैन
मुंबई और आरसीबी के बीच खेले गये मुकाबले के दौरान एक फैन सुरक्षा को धत्ता बताते हुए मैदान में घुस गया. फैन रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास पहुंचकर उनका अभिवादन करना चाह रहा था. हालांकि उस उस व्यक्ति को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.
Also Read: IPL 2022: फाफ डुप्लेसिस ने अनुज रावत को बताया भविष्य का स्टार, मुंबई के खिलाफ खेली तूफानी पारी
https://twitter.com/NaitikSingh28/status/1512846287083012096
मैदान के अंदर घुसकर कोहली को मारा धक्का
यहां के एक पुलिस अधिकारी ने रविवार का बताया कि इस 26 साल के व्यक्ति का नाम दशरथ जाधव है जो महाराष्ट्र के सतारा जिले का है. इस घटना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह व्यक्ति बल्लेबाजी कर रहे कोहली को धक्का मारने के बाद रोहित की ओर बढ़ गया था. रोहित शर्मा ने फैन को अपनी ओर आते देखकर पीछे हटगये और उसे करीब आने से रोका. फैन उनके गले लगना चाह रहा था, जिसपर रोहित ने उसे निराश नहीं किया और एयर हग किया, जिसके देखकर विराट कोहली काफी खुश हुए. कोहली ने रोहित की प्रतिक्रिया का तारीफ की.
फैन पर लगा आईपीसी की धारा 447 और 353 के तहत आरोप
तलेगांव थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मधुकर सावंत ने कहा कि जाधव पर आईपीसी की धारा 447 (आपराधिक अतिचार) और 353 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला) के तहत आरोप लगाया गया था. वह कथित तौर पर पुलिस के साथ विवाद में शामिल था.