15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: मुंबई इंडियंस हार से बेहाल, टीम डायरेक्टर जहीर खान ने कह दी बड़ी बात

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर ने कहा, अभी 11 लीग मैच और होने हैं. हमें वापसी करनी होगी. आपने इस टूर्नामेंट में देखा है कि टीमें लगातार हार या जीत रही हैं. यह सिर्फ पहली जीत दर्ज करने की बात है.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस इस सत्र में जूझ रही है और लगातार चार शिकस्त के बाद टीम के क्रिकेट निदेशक जहीर खान को लगता है कि यह बस पहली जीत दर्ज करने की बात है जिसके बाद टीम का अभियान पटरी पर वापस आ जायेगा.

केवल एक जीत और पटरी पर लौट आयेगी मुंबई इंडियंस की टीम : जहीर खान

जहीर खान हालांकि इस बात से वाकिफ हैं कि लगातार हार से खिलाड़ियों में खुद को लेकर संदेह हो सकता है. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर ने कहा, अभी 11 लीग मैच और होने हैं. हमें वापसी करनी होगी. आपने इस टूर्नामेंट में देखा है कि टीमें लगातार हार या जीत रही हैं. यह सिर्फ पहली जीत दर्ज करने की बात है.

Also Read: RCB vs MI, IPL 2022 : सूर्यकुमार पर भारी पड़े अनुज रावत, आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया

बेंगलोर ने मुंबई को 7 विकेट से हराया

शनिवार को आईपीएल 2022 के 18वें मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया. जहीर खान ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) से मिली हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, कभी कभार आप दबाव भरी परिस्थितियों पर खुद पर संशय करना शुरू कर देते हो. इसलिये हमें इसे भी ध्यान रखना होगा और ग्रुप को प्रेरित बनाये रखना होगा. उन्होंने साथ ही कहा कि जो खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं, उन्हें टीम को जीत दिलाने की जरूरत है क्योंकि यह जीत बहुत ही महत्वपूर्ण होगी.

जहीर ने टीम का बढ़ाया मनोबल

जहीर खान ने कहा, हमें लगातार जीत दर्ज करने करने पर ध्यान लगाना होगा, लेकिन हर दिन आपका दिन नहीं हो सकता. यह पूछने पर कि टीम इस सत्र में क्यों जूझ रही है तो उन्होंने कहा, आपको मैच के उन क्षण में सतर्क रहना होता है जिसमें मैच का रूख बदल रहा होता है. हम बतौर टीम ऐसा नहीं कर पाये हैं. इसलिये हमें इस पर ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा, जो चीजें कारगर हो रही है, उन सकारात्मक चीजों पर ध्यान देना होगा और इनसे ही आगे बढ़ना होगा. यह लंबा सत्र है इसलिये हमें बेहतर से बेहतर होना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें