14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: एमएस धोनी-रोहित शर्मा नहीं, श्रेयस अय्यर ने इस खिलाड़ी को बताया पसंदीदा कप्तान

भारतीय बल्लेबाज और आईपीएल (IPL 2022) टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के नवनियुक्त कप्तान श्रेयस अय्यर ने राष्ट्रीय टीम के साथी केएल राहुल की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपने शांत व्यवहार और मैदान पर निर्णय लेने की सहज क्षमता के कारण वह उनके पसंदीदा कप्तान हैं.

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इंडियन प्रीमियर लीग का सबसे बेहतरीन कप्तान माना जाता है. दोनों की कप्तानों ने आईपीएल में अपनी-अपनी टीम को सबसे अधिक बार चैंपियन बनाया है. धोनी की अगुआई में चेन्नई ने चार बार, तो रोहित की अगुआई में मुंबई ने पांच बार खिताब पर कब्जा किया. धोनी-रोहित को सभी बेस्ट कैप्टन मानते हैं, लेकिन श्रेयस अय्यर की नजर में ये दोनों नहीं बल्कि केएल राहुल बेस्ट कैप्टन हैं.

श्रेयस अय्यर ने केएल राहुल की जमकर तारीफ की, बताया अपना पसंदीदा कप्तान

भारतीय बल्लेबाज और आईपीएल (IPL 2022) टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के नवनियुक्त कप्तान श्रेयस अय्यर ने राष्ट्रीय टीम के साथी केएल राहुल की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपने शांत व्यवहार और मैदान पर निर्णय लेने की सहज क्षमता के कारण वह उनके पसंदीदा कप्तान हैं. अय्यर इस साल के शुरू में दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय शृंखला के दौरान राहुल के नेतृत्व में खेले थे और उन्होंने उनकी नेतृत्वक्षमता की जमकर प्रशंसा की. अय्यर ने कहा, उनके नेतृत्व में खेलना अच्छा था. वह एक उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं. मैदान पर और टीम की बैठकों में उनके अंदर आत्मविश्वास दिखता है. वह खिलाड़ियों का जिस तरह से समर्थन करता है, वह बहुत अच्छा है.

Also Read: IPL 2022: इन पांच टीमों के पास धमाकेदार ओपनर, धोनी की सीएसके को लगा बड़ा झटका

केएल राहुल ने बतौर तो काम किया, वैसा किसी ने भी नहीं किया : अय्यर

श्रेयस अय्यर ने कहा, केएल राहुल बहुत शांत स्वभाव का है और मैदान पर सहजता से निर्णय लेता है. मुझे उसके नेतृत्व में खेलने में मजा आया. राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में अय्यर से तीन ओवर गेंदबाजी भी करवायी थी. अय्यर ने चुटकी लेते हुए कहा, उसने मुझे तीन ओवर गेंदबाजी करने के लिये दी थी जैसा पहले किसी कप्तान नहीं किया था, हां वह मेरा पसंदीदा कप्तान है! पिछले साल तक पंजाब किंग्स की अगुवाई करने वाले राहुल 26 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें