14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: आईपीएल मैच फिक्सिंग का पाकिस्तान कनेक्शन, 7 नामजदों के ठिकानों पर सीबीआई ने की छापेमारी

आईपीएल 2019 में कथित मैच फिक्सिंग को लेकर सीबीआई ने सात लोगों को नामजद बनाया है. सीबीआई ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की है पाकिस्तान कनेक्शन का पता लगाया है. सीबीआई इस मामले को लेकर पूरे देश में छापेमारी कर रही है. करोड़ों रुपये के हेराफेरी का भी पता लगाया गया है.

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आईपीएल 2019 में कथित मैच फिक्सिंग के आरोप में सात लोगों को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की हैं. इसके पाकिस्तानी कनेक्शन की भी जांच की जा रही है. कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. एजेंसी ने इस संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की है और सात लोगों को पकड़ा है. सीबीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि मामले को लेकर पूरे देश में जांच की जा रही है.

देश भर में हो रही है छापेमारी

पीटीआई की खबर के मुताबिक अधिकारी ने कहा कि सीबीआई ने मामले में राष्ट्रव्यापी जांच शुरू कर दी है. दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर और जोधपुर में सात ठिकानों की तलाशी ली गयी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि क्रिकेट सट्टेबाजी में संलिप्त व्यक्तियों का नेटवर्क पाकिस्तान से मिली सूचना के आधार पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तहत होने वाले मैचों के नतीजों को प्रभावित कर रहा है.

Also Read: IPL 2022 Purple and Orange Cap: हसरंगा ने युजवेंद्र चहल से छीना पर्पल कैप, देखें किसके पास ऑरेंज कैप
दो प्राथमिकी दर्ज

सीबीआई ने पहली प्राथमिकी में दिल्ली के रोहिणी निवासी दिलीप कुमार और हैदराबाद के गुरुम वासु और गुरुम सतीश को आरोपी के तौर पर नामजद किया है. वहीं दूसरी प्राथमिकी में सज्जन सिंह, प्रभुलाल मीणा, राम अवतार और अमित कुमार शर्मा को नामजद किया है. चारों राजस्थान के रहने वाले हैं. बताया गया कि यह गिरोह कथित तौर पर राजस्थान से काम कर रहा था और 2010 से सक्रिय था जबकि दूसरा गिरोह वर्ष 2013 से सक्रिय था.

बैंक अधिकारी की भी मिलीभगत

अधिकारियों ने बताया कि नेटवर्क पाकिस्तान से आने वाली जानकारी के आधार पर काम कर रहा था. साथ ही सट्टे के लिए प्रेरित कर जनता के साथ भी धोखा कर रहा था. उन्होंने बताया कि गिरोह में शामिल लोगों ने अज्ञात बैंक अधिकारियों के साथ साठगांठ कर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक खाते खोले थे. ये बैंक खाते फर्जी जानकारी के आधार पर खोले गये थे. ये खाते बैंक कर्मियों की उचित जांच के बिना खोले गये.

Also Read: IPL 2022: कगिसो रबाडा ने टी20 में रचा इतिहास, सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बने
पाकिस्तान के संपर्क में थे सट्टेबाज

प्राथमिकी में कहा गया है कि भारत में आम लोगों से सट्टे की गतिविधि से मिली राशि विदेश में रह रहे साथियों को भी हवाला के जरिए भेजी जाती थी. अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने पाया कि दिलीप कई खातों का संचालन कर रहा था और वर्ष 2013 से अबतक कुल 43 लाख रुपये के आर्थिक नियमों का उल्लंघन कर घरेलू स्तर पर उसके खातों में जमा कराये गये.

करोड़ों रुपये की हेराफेरी का पता लगा

उन्होंने बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने पता लगाया कि गुरुम सतीश के छह बैंक खातों में घरेलू स्तर पर 4.55 करोड़ रुपये और विदेश से 3.05 लाख रुपये वर्ष 2012-20 के बीच जमा कराये गये. इसी अवधि में गुरुम वासु के खाते में 5.37 करोड़ रुपये जमा कराये गये. आरोपियों का कोई कारोबार नहीं है जो इस लेनदेन को न्यायोचित ठहरा सके. एजेंसी ने कहा कि राजस्थान के गिरोह में शामिल आरोपी सिंह, मीणा, राम अवतार और शर्मा एक पाकिस्तानी संदिग्ध के संपर्क में थे जिसने उनसे और भारत में कुछ अन्य अज्ञात लोगों से पाकिस्तानी फोन नंबर के जरिये संपर्क किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें