16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: पनौती है भाई तू…विराट कोहली के आउट होते ही ट्विटर पर ट्रोल हुए हरभजन सिंह, जानें पूरा मामला

विराट कोहली का खराब फॉर्म आईपीएल 2022 में भी साथ नहीं छोड़ रहा. पिछले 8 मैचों में कोहली 17 के औसत से केवल 119 रन बनाये हैं. जिसमें दो बार शून्य पर आउट हुए. कोहली का खराब फॉर्म टीम के लिए भी बड़ी चिंता का कारण है.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रॉलल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) का प्रदर्शन अबतक उतार-चढ़ाव वाला रहा है. हालांकि आरसीबी को शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी की पूरी टीम केवल 68 रन पर ढेर हो गयी और हैदराबाद ने मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया. आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) लगातार दूसरी बार गोल्डन डक हुए. उन्हें मार्को जानसेन ने पहली ही गेंद पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

विराट कोहली का आईपीएल 2022 में खराब प्रदर्शन

विराट कोहली का खराब फॉर्म आईपीएल 2022 में भी साथ नहीं छोड़ रहा. पिछले 8 मैचों में कोहली 17 के औसत से केवल 119 रन बनाये हैं. जिसमें दो बार शून्य पर आउट हुए. कोहली का खराब फॉर्म टीम के लिए भी बड़ी चिंता का कारण है.

Also Read: Virat Kohli से लेकर MS Dhoni तक, इन क्रिकेटर्स की बॉलीवुड हसीनाओं के साथ लव स्टोरी रह गई अधूरी
Undefined
Ipl 2022: पनौती है भाई तू... विराट कोहली के आउट होते ही ट्विटर पर ट्रोल हुए हरभजन सिंह, जानें पूरा मामला 4

कोहली के शून्य पर आउट होते ही सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए हरभजन सिंह

विराट कोहली सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में जैसे ही शून्य पर आउट हुए, सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ट्रोल होने लगे. ट्रोलर टर्बनेटर को आड़े हाथ लिया. दरअसल हरभजन सिंह ने हैराबाद-आरसीबी मुकाबले से ठीक पहले विराट कोहली को लेकर ट्वीट किया और लिखा, विराट कोहली के लिए आज का दिन बेहद शानदार होने वाला है. भज्जी ने आगे लिखा, वह मजबूत खेल के साथ अपने आलोचकों को जवाब देंगे. लेकिन मैज शुरू होने के बाद हुआ ठीक उलटा. कोहली जानसेन की पहली की गेंद पर डक आउट हुए और निराश होकर पवेलियन लौट गये. अब क्या था, ट्रोलर हरभजन सिंह को निशाने पर लेने लगे.

Undefined
Ipl 2022: पनौती है भाई तू... विराट कोहली के आउट होते ही ट्विटर पर ट्रोल हुए हरभजन सिंह, जानें पूरा मामला 5

ट्रोलरों ने भज्जी को बताया पनौती…

कोहली के आउट होने के बाद भज्जी को ट्रोलरों ने पनौती बताया. भज्जी के ट्वीट पर बड़ी संख्या में फैन्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे. एक ट्रोलर ने भज्जी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, पनौती है भाई तू…तो एक अन्य ने कहा, भाई चुप हो जा. एक दूसरे ट्रोलर ने कहा, भज्जी पाजी, टर्बनेटर का सही मतलब आज आपने समझा दिया. अगली भविष्यवाणी किसके बारे में करने की सोच रखी है आपने..जल्दी बता दीजिये.

Undefined
Ipl 2022: पनौती है भाई तू... विराट कोहली के आउट होते ही ट्विटर पर ट्रोल हुए हरभजन सिंह, जानें पूरा मामला 6

आईपीएल में विराट कोहली के नाम सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड

आईपीएल में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है. विराट कोहली ने 215 मैचों की 207 पारियों में 36.58 के औसत से 6402 रन बना लिये हैं. जिसमें उन्होंने 5 शतक और 42 अर्धशतक जमाये हैं. विराट कोहली 32 बार नॉट आउट भी रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें