आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अबतक 25 मुकाबले हो चुके हैं. जिसमें नयी टीमों का जलवा कायम है. जबकि पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस और चार बार की विजयी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की हालत बेहद खराब है. प्वाइंट टेबल के टॉप पर हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम गुजरात टाइटंस की टीम ने कब्जा कर लिया है.
आईपीएल 2022 प्वाइंट टेबल में टॉप पर गुजरात
आईपीएल 2022 के प्वाइंट टेबल में टॉप पर गुजरात टाइटंस की टीम ने कब्जा कर लिया है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात ने 5 मैच खेलकर 4 में जीत और केवल एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात के कुल 8 प्वाइंट हैं. दूसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स की टीम बनी हुई है. राजस्थान को 5 मैच खेलकर 3 में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान के कुल 6 प्वाइंट हैं.
Also Read: IPL 2022: 3 साल बाद होगा आईपीएल का समापन समारोह, बीसीसीआई ने जारी किया टेंडर, नियम और शर्तें लागू6 टीमों के एक समान अंक
प्वाइंट टेबल में 6 टीमों के एक बराबर अंक हैं. जिसमें राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें शामिल हैं. सभी टीमों को 5 मैच खेलकर 3 में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि नेट रन रेट के आधार पर राजस्थान रॉयल्स नंबर दो पर बनी हुई है. पंजाब नंबर तीन, कोलकाता नंबर चार पर, जबकि लखनऊ की टीम पांचवें स्थान पर बनी हुई है. आरसीबी 6ठे और हैदराबाद की टीम 7वें स्थान पर पहुंच गयी है.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम 8वें नंबर पर, मुंबई सबसे आखिरी स्थान पर
प्वाइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 4 मैच में दो जीत और दो हार के बाद 4 अंक लेकर 8वें नंबर पर पहुंच गयी है, तो चेन्नई सुपर किंग्स 5 मैचों में 4 हार और एक जीत के बाद 9वें और मुंबई इंडियंस की टीम अपने सभी पांच मुकाबले हारकर सबसे आखिरी स्थान पर बनी हुई है.