20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: शिवम दुबे ने छोड़ा डेविड मिलर का अहम कैच, गुस्से से लाल हुए कप्तान रवींद्र जडेजा, VIDEO वायरल

चेन्नई सुपर किंग्स रविवार को गुजरात टाइटंस से हार गया. गुजरात टाइटंस ने यह मुकाबला तीन विकेट से जीता. डेविड मिलर ने शानदार नाबाद 94 रन की पारी खेली. एक समय ऐसा था जब शिवम दुबे ने उनका कैच छोड़ा और रवींद्र जडेजा नाराज हो गये.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 सीजन में पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रविवार को गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को हार का सामना करना पड़ा. डेविड मिलर ने 51 गेंदों पर 94 रन की नाबाद पारी खेली और सीएसके से जीती हुई बाजी छीन ली. इस खेल का एक अलग अंत हो सकता था, अगर 17वें ओवर में, ड्वेन ब्रावो की गेंद पर शिवम दुबे, मिलर का कैच पकड़ लेते.

ड्वेन ब्रावो की गेंद पर शिवम दुबे ने छोड़ा कैच

ड्वेन ब्रावो के ओवर की तीसरी गेंद पर डेविड मिलर ने एक हवाई शॉट खेला. गेंद स्लो डिलिवरी थी, इस वजह से गेंद को मिलर काफी तेज हिट नहीं कर पाए. एक कैच का मौका बना था, लेकिन फील्डर शिवम दुबे को गेंद दिखी ही नहीं और वे आगे आते हुए एक जगह रूक गये. गेंद कुछ देर बाद उनके आगे गिरी. इसे देख कप्तान रवींद्र जडेजा काफी नाराज हुए. जडेजा के रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Also Read: IPL 2022: केएल राहुल ने जड़ा आईपीएल का तीसरा शतक, 60 गेंद पर पर खेली दमदार 103 रन की पारी
रवींद्र जडेजा को आया गुस्सा

रवींद्र जडेजा काफी गुस्से में दिख रहे थे. उन्होंने अपनी टोपी उतारकर लगभग फेंक ही दी थी. वहीं गेंदबाज ड्वेन ब्रावो भी थोड़े नाराज दिखे. शिवम दुबे एक बेहतरीन फील्डर हैं. ऐसे में जडेजा और ब्रावो को उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी. हालांकि दुबे की हरकतों से लगा कि गेंद एक समय के लिए उनकी आंखों से ओझल हो गयी थी. तभी वे फैसला नहीं कर पाए कि करना क्या है. यही कैच इस गेम का टर्निंग प्वाइंट था.

https://twitter.com/addicric/status/1515745214740119554
ऋतुराज गायकवाड़ की 73 रन की पारी बेकार

ऋतुराज गायकवाड़ की 48 गेंदों में 73 रनों की पारी के दम पर सीएसके ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 169 रन बनाकर गुजरात को 170 रनों का लक्ष्य दिया. गुजरात के लिए अल्जारी जोसफ शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने चार ओवर में दो विकेट चटकाए. इस बीच, मिलर की नाबाद पारी ने गुजरात को 19.5 ओवर में सात विकेट पर 170 तक पहुंचाने में मदद की.

Also Read: IPL 2022: 3 साल बाद होगा आईपीएल का समापन समारोह, बीसीसीआई ने जारी किया टेंडर, नियम और शर्तें लागू
टॉप पर पहुंचा गुजरात टाइटंस

हार के बाद सीएसके छह मैचों में दो अंक के साथ 10 टीमों की तालिका में नौवें स्थान पर है. इस बीच, गुजरात टाइटंस छह मैच में से पांच मैच जीतकर से 10 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गयी है. इससे पहले हुए मैच में पंजाब किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने सात विकेट से हराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें