25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: इन पांच टीमों के पास धमाकेदार ओपनर, धोनी की सीएसके को लगा बड़ा झटका

मुंबई की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीम मानी जाती है. रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस ने अबतक 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है. मुंबई के पास सबसे बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी है.

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) शुरू होने में एक सप्ताह से भी कम समय शेष रह गया है. 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत के साथ 15वें सीजन की शुरुआत हो जाएगी. इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. सभी टीमें भिड़ंत के लिए तैयारी में जुट गयी हैं. आईये हम आपको सभी टीमों की ओपनिंग जोड़ी के बारे में बतातें हैं, कौन टीम इस मामले में सबसे टॉप पर है.

मुंबई इंडियंस – मुंबई की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीम मानी जाती है. रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस ने अबतक 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है. मुंबई के पास सबसे बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी है. कप्तान रोहित शर्मा और ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे इशान किशन मुंबई के लिए ओपनिंग करते नजर आयेंगे.

Also Read: IPL 2022: शार्दुल ठाकुर ने रोहित शर्मा और रहाणे को बताया अपना बॉडीगार्ड, हिटमैन की वाइफ का आया रिएक्शन

चेन्नई सुपर किंग्स – महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स ने चार बार खिताब पर कब्जा किया है. चेन्नई मौजूदा चैंपियन है. पिछले सीजन में रुतुराज गायकवाड़ और फॉफ डु प्लेसिस ने बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन किया था और चेन्नई को चैंपियन बनाया था. दोनों ने 600 से अधिक रन बनाये थे. लेकिन आईपीएल 2022 में मामला गड़बड़ हो चुका है. फॉफ डु प्लेसिस आरसीबी के कप्तान बन गये हैं. इस बार गायकवाड़ का साथ कौन देगा ये देखने वाली बात है. हालांकि गायकवाड़ के साथ रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, कॉनवे ओपनिंग के अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं.

आरसीबी – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु इस बार पूरी तरह से बदल चुकी है. विराट कोहली पहली बार आरसीबी में बतौर बल्लेबाज हिस्स लेंगे. विराट की जगह फॉफ कप्तान करते नजर आयेंगे. आरसीबी के पास ओपनिंग का सबसे अच्छा ऑप्शन है. विराट कोहली पिछले सीजन में अपनी टीम के लिए ओपनिंग की थी, इस बार भी विराट ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. कप्तान फॉफ कोहली के साथ पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं.

राजस्थान रॉयल्स – राजस्थान रॉयल्स के पास आरसीबी का शानदार ओपनर आ चुका है. देवदत्त पडिक्कल इस सीजन आरसीबी की ओर से ओपनिंग करते दिखेंगे. उनका साथ ओपनिंग में खुद संजू सैमसन दे सकते हैं, या फिर जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल भी अच्छा विकल्प हो सकते हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स – कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पिछले सीजन का उपविजेता टीम रही है. इस साल भी केकेआर की टीम काफी मजबूत लग रही है. टीम में सुनिल नारायण, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, कप्तान श्रेयस अय्यर जैसे शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं. केकेआर के लिए नारायण और नितीश राणा ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं.

गुजरात टाइटंस – हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस की टीम ओपनिंग में शुभमन गिल के साथ ऋद्धिमान साहा को भेज सकती है. ओपनिंग में राहुल तेवतिया भी दिख सकते हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद – सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की ओर से ओपनिंग में कप्तान केन विलियमसन के साथ राहुल त्रिपाठी नजर आ सकते हैं. पिछले सीजन अभिषेक शर्मा ने जेसन रॉय के साथ पारी की शुरुआत की थी. इस तरह अभिषेक शर्मा भी ओपनिंग के अच्छे विकल्प हो सकते हैं.

पंजाब किंग्स – पंजाब किंग्स की टीम में इस सीजन दिल्ली का सबसे बेहतरीन ओपनर शामिल हो गया है. गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन इस सीजन पंजाब की ओर से ओपनिंग करते नजर आयेंगे. उनका साथ कप्तान मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स – दिल्ली की टीम में ओपनिंग जोड़ी की कोई कमी नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर इस सीजन दिल्ली की ओर से ओपनिंग करते दिखेंगे. उनके साथ पृथ्वी शॉ पारी की शुरुआत करते नजर आयेंगे. अंडर 19 टीम के कप्तान यश धुल जो पहली बार आईपीएल में शामिल हुए हैं, वो भी दिल्ली की ओर से ओपनिंग करते दिख सकते हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स – लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएनल में पहली बार हिस्सा ले रही है. लखनऊ की ओर से कप्तान केएल राहुल ओपनिंग करेंगे. उनके साथ मनीष पांडे पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं. इसके अलावा क्विंटन डी कॉक भी केएल राहुल ओपनिंग करते हुए नजर आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें