15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका! चोट के कारण केन विलियमसन टूर्नामेंट से हुए बाहर

IPL 2023, Kane Williamson: आईपीएल 2023 की शुरुआत में ही गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा गया है. पहले मैच में लगी घुटने की चोट के कारण टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन पूरे सीजन से ही बाहर हो गए हैं.

Kane Williamson ruled out from IPL 2023: आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइंटस को बड़ा झटका लगा है. घुटने की चोट के कारण टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. दरअसल, शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए पहले मैच में फील्डिंग के दौरान विलियमसन चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे और बल्लेबाजी के लिए भी नहीं आए.

पहले ही मैच में हो गए थे विलियमसन

दरअसल, यह घटना मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान 13वें ओवर में हुई थी. जब ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने हवाई शॉट खेला था, जिस पर केन विलियमसन ने कैच लेने की कोशिश की. बाउंड्री पर हवा में छलांग लगाने के बावजूद विलियमसन कैच तो नहीं ले पाए, लेकिन टीम के लिए कुछ रन जरूर बचा दिए. लेकिन इस दौरान विलियमसन अपना घुटना चोटिल करवा बैठे. उन्हें तुरंत ही मैदान से बाहर ले जाया गया. तब उनकी जगह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर साई सुदर्शन को मैच में उतारा गया था. सुदर्शन ने बतौर इम्पैक्ट प्लेयर बल्लेबाजी भी की. वहीं, अब इसी चोट के चलते विलियमसन पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. बता दें कि गुजरात फ्रेंचाइजी ने केन विलियमसन को आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में 2 करोड़ में खरीदा था.


गुजरात ने सीएसके 5 विकेट से हराया

वहीं, मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन बनाए थे. टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 92 रन ठोके. जबकि धोनी 14 रन पर नाबाद रहे. वहीं, 179 रन के लक्ष्य को गुजरात ने 19.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 36 गेंदों पर 63 रन बनाए. वहीं, राशिद खान प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

Also Read: IPL 2023: गुजरात टाइंटस के खिलाफ CSK की लगातार तीसरी हार के बाद भड़के कप्तान धोनी, बताई हार की बड़ी वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें