David Warner on DC First win IPL 2023: आईपीएल 2023 के 28वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मात देकर सीजन में पहली जीत का स्वाद चखा. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली ने केकेआर को 4 विकेट से हराया. वहीं, दिल्ली की पहली जीत के बाद टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर बेहद खुश नजर आए. लगातार पांच मैचों में मिली हार के बाद यह जीत दिल्ली कैंप में जोश भरने वाली रही. वॉर्नर ने इस जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया.
आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की पहली जीत पर खुशी जताते हुए कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा, “दो पॉइंट्स हासिल कर काफी खुशी हो रही है. हम वास्तव में हमारी बॉलिंग यूनिट पर गर्व करते हैं. हमने उन्हें पॉवरप्ले में विकेट निकालने को कहा और उन्होंने ये काम कर दिखाया. उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की. हम बल्लेबाजी में भी पहले छह ओवर में अच्छी शुरुआत करना चाहते थे लेकिन ऐसा करने में नाकाम रहे. हमने गुच्छे में विकेट गंवाए जिसका खामियाजा हमें उठाना पड़ा. लेकिन अंत में जीत हासिल करना संतोषजनक रहा.”
Leading the Captain © way 👏@davidwarner31 brings up yet another #TATAIPL 5️⃣0️⃣ this season 👌#DCvKKR pic.twitter.com/lEZI735CDm
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2023
वहीं, इस मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और कसी हुई गेंदबाजी करते हुए कोलकाता को 20 ओवर में 127 रन पर समेत दिया. टीम के लिए ईशांत शर्मा, एनरिक नॉर्त्जे, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि मुकेश कुमार एक विकेट लेने में सफल रहे. हालांकि, जवाब में उतरी दिल्ली की टीम को 128 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में काफी मशक्त करनी पड़ी. टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य का हासिल किया. डेविड वॉर्नर ने एक बार फिर कप्तानी पारी खेली और 57 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की. ये उनका सीजन में चौथा अर्धशतक था. अंत में अक्षर पटेल ने 22 गेंद में नाबाद 19 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.