चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 की चैंपियन बन गई है. फाइनल मुकाबले में सीएसके ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी कमाल का हुआ. वहीं खिताबी भिड़ंत का नजीता मैच की आखिरी गेंद पर निकला. चेन्नई के लिए इस मैच में जीत के हीरो रवींद्र जडेजा बने. उन्होंने आखिरी 2 गेंदों पर 10 रन जड़ चेन्नई को ऐतिहासिक जीत दिलाई. यह आईपीएल इतिहास में पांचवी बार है जब चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब अपने नाम किया है.
This moment is ♾️🫶💛#IPL2023Final #CSKvGT #WhistlePodu #Yellove 🦁💛pic.twitter.com/6BCgehszxy
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 29, 2023
आखिरी दो गेंदों पर रवींद्र जडेजा के बल्ले से निकले छक्के और चौके के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे वर्षाबाधित फाइनल में गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हराकर रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए पांचवीं बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया .मुंबई इंडियंस के बाद अब चेन्नई पांच खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बन गई.
बारिश के कारण रिजर्व दिन पर खेले गए इस फाइनल का अंत किसी परीकथा से कम नहीं था. जीत के लिये डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर चेन्नई को 15 ओवर में 172 रन का संशोधित लक्ष्य मिला . पासा पल पल पलटता रहा और मोहित शर्मा ने यार्कर की बौछार करके गुजरात की जीत पर लगभग मुहर लगा दी थी लेकिन जडेजा के इरादे कुछ और ही थे. चेन्नई को आखिरी दो गेंद पर दस रन की जरूरत थी और पांचवीं गेंद पर जडेजा ने लांग आफ पर छक्का जड़ डाला.
आखिरी गेंद पर जैसे ही उन्होंने चौका लगाया, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को छोड़कर चेन्नई की पूरी टीम मैदान पर दौड़ पड़ी . संभवत: अपना आखिरी आईपीएल खेल रहे धोनी ने आंखों में आई नमी को छिपाने के लिये आंखें बंद कर ली. बाद में वह जश्न मनाने के लिये टीम के बीच पहुंचे. आपको बता दें इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010, 2011, 2018, 2021 में खिताब जीता था.