IPL 2023, Chennai Super Kings vs Kolkata Knigh Riders Playing 11: आइपीएल 2023 का 33वां मुकाबला शनिवार (23 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला केकेआर के होम ग्राउंड ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. एक ओर चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले मुकाबले में सनराइडजर्स हैदराबाद को हराया था. वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में केकेआर अपने घर में सीएसके को हराना चाहेगी. वहीं इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमें किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी जानिए यहां.
कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच पर इस सीजन जमकर रन बरस रहे हैं और बल्लेबाजों को बैटिंग करना काफी रास आ रहा है. हालांकि इस मैदान पर स्पिनर्स को फायदा होता है. ऐसे में फिरकी गेंदबाज मैच में कमाल दिखा सकते हैं. मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकता है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना यहां अच्छा फैसला माना जाएगा.
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2023 का 33वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
Also Read: RCB vs RR Playing 11: बैंगलोर और राजस्थान के बीच होगी कांटे की टक्कर, यहां देखिए प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स – जेसन रॉय, एन जगदीसन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर / सुयश शर्मा, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
चेन्नई सुपर किंग्स – रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायुडू/मतीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, महेश ठीकशाना, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह