19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CSK vs PBKS: MS Dhoni से लेकर अजिंक्य रहाणे तक, पंजाब के खिलाफ चेन्नई के यह 5 खिलाड़ी कर सकते हैं कमाल

आईपीएल 2023 में आज डबल हेडर के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा. वहीं इस मैच से पहले यहां जानिए चेन्नई के वह 5 खिलाड़ी जो मैच बदल सकते हैं.

CSK vs PBKS, Top 5 Player list: आईपीएल 2023 में आज डबल हेडर के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड एम ए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस धमाकेदार मैच में महेंद्र सिंह धोनी से लेकर अजिंक्य रहाणे तक चेन्नई के कई ऐसे खिलाड़ी है जो पंजाब कि खिलाफ अपने प्रदर्शन से धमाल मचा सकते हैं. ऐसे में इस मुकाबले से पहले आज हम आपको 5 ऐसे प्लेयर्स के बारे में बताएंगे जो अपने दम पर चेन्नई को मैच जिता सकते हैं.

चेन्नई के टॉप-5 खिलाड़ी

डेवॉन कॉन्वे – चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे आईपीएल के इस सीजन में कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं. कॉन्वे ने अबतक सीएसके के लिए 8 मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 322 रन बनाए हैं. ऐसे में पंजाब के खिलाफ डेवॉन बल्ले से धमाका कर सकते हैं.

ऋतुराज गायकवाड़ – चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ इस सीजन तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. अगर पंजाब के खिलाफ उनका बल्ला चला तो चेन्नई की जीत की राह काफी आसान हो जाएगी.

अजिंक्य रहाणे – चेन्नई सुपरकिंग्स टीम में शामिल किए गए अजिंक्य रहाणे का इस बार अलग ही अवतार देखने को मिला है. इस साल रहाणे 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. रहाणे का यह विस्फोटक अंदाज अगर पंजाब के खिलाफ भी देखने को मिला तो पंजाब के लिए मुकाबला काफी मुश्किल भरा हो जाएगा.

महेंद्र सिंह धोनी – चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में जितना भी कहा जाए वह कम ही होगा. चाहे विकेट से पीछे से मैच चलाने की बात हो या अंत के ओवर्स में बल्ले से धमाका करने की बात हो धोनी हर स्थिति में टीम को जिताने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसे में धोनी पंजाब को अपने अनुभव के जाल में फंसा सकते हैं.

रवींद्र जडेजा – सीएसके के आलराउंडर रवींद जडेजा उनकी टीम के सबसे बड़े मैच विनर में से एक हैं. बात बॉलिंग की हो या बैटिंग की जडेजा का जलवा दोनों में जमकर दिखता है. इस सीजन वह अपनी टीम को कई बार मुकाबले जीता चुके हैं. ऐसे में जडेजा पंजाब के खिलाफ भी कमाल करते हुए नजर आ सकते हैं.  

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें