9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: RR के खिलाफ मैदान पर उतरते ही MS Dhoni रचेंगे इतिहास, बतौर CSK कप्तान हासिल करेंगे ये बड़ी उपलब्धि

IPL 2023, MS Dhoni: आईपीएल 2023 में आज (12 अप्रैल) चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेपॉक स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच के लिए मैदान पर उतरते ही एमएस धोनी इतिहास रच देंगे. वह आईपीएल में सीएसके के लिए बतौर कप्तान 200वां मैच खेलने जा रहे हैं.

MS Dhoni IPL 2023: आईपीएल 2023 के 17वें मुकाबले में आज (12 अप्रैल) चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, इस मैच के साथ सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने रिकार्ड्स में एक और रिकॉर्ड शामिल कर लेंगे. बतौर कप्तान सीएसके के लिए धोनी का यह 200वां मैच है. सीएसके की टीम आज चेपॉक स्टेडियम पर जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी.

धोनी की कप्तानी में सीएसके खेलेगी 200वां मैच

आईपीएल 2023 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को गुजरात टाइंटस के हाथों हार का सामना करना पड़ा. लेकिन उसके बाद जबरदस्त वापसी करते हुए सीएसके ने दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और फिर मुंबई इंडियंस को उसी के घर में हराया. अब टीम की नजरें चेपॉक में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी. वहीं, सीएसके कप्तान के रूप में एमएस धोनी का आज 200वां मैच है. इससे पहले धोनी ने सीएसके के लिए 199 मैचों में कप्तानी की है. जिसमें से 120 मैच जीते और 78 में हार मिली है. जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. इस यादगार मैच में सीएसके अपने कप्तान को जीत का तोहफा देना चाहेगी.

धोनी की कप्तानी में CSK ने चार बार जीता खिताब

धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में सीएसके पहली बार 2010 में चैंपियन बनी थी. इसके बाद 2011, 2018 और 2021 में सीएसके ने धोनी की कप्तानी में आईपीएल ट्रॉफी जीती. वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि यह सीजन धोनी का आखिरी आईपीएल में हो सकता है. हालांकि, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. धोनी इस सीजन भी आईपीएल में खेल रहे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी है.

Also Read: IPL 2023: CSK vs RR मैच से पहले एमएस धोनी से मिले संजू सैमसन, फोटो शेयर कर लिखा खास कैप्शन
कब और कहां देखें लाइव?

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का 17वां मुकाबला आज (12 अप्रैल) चेन्नई के एम ए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें