Sanju Samson on MS Dhoni: आईपीएल 2023 के 17वें मुकाबले में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रन से हार का सामना करना पड़ा. चेपॉक में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले के अंतिम ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 21 रनों की दरकार थी, लेकिन एमएस धोनी के दो छक्कों बावजूद 17 रन ही बन पाए. वहीं मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने सीएसके के कप्तान थाला महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि माही के सामने कुछ भी काम नहीं करता है.
मैच के बाद संजू सैमसन ने कहा कि ‘इस जीत का श्रेय आपको लड़कों को देना होगा. गेंदबाजों ने अंत में अपने संयम को बनाए रखा और शानदार बॉलिंग की. फील्डिंग में भी हमने अच्छा किया. मेरी चेपॉक में अच्छी यादे नहीं है. मैं यहां कभी भी नहीं जीता हूं. आखिरी के दो ओवर काफी तनावपूर्ण थे पर मैं मैच को डीप ले जाने की कोशिश कर रहा था पर आप महेंद्र सिंह धोनी के रहते कभी भी सेफ नहीं होते हैं. सभी को उनके लिए सम्मान होना चाहिए उनके खिलाफ कुछ भी काम नहीं करता है’.
आपको बता दें धोनी ने इस मुकाबले में 17 गेंदों में 32 रन बनाए. उन्होंने इस मुकाबले में तीन छक्के भी जड़े हालांकि वह चेन्नई सुपरकिंग्स को यह मुकाबला नहीं जीत पाएं.
Also Read: DC vs MI: दिल्ली बनाम मुंबई मैच में बारिश बनेगी विलेन? मैच से पहले यहां जानिए मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट
वहीं, मैच की बात करें तो संजू सैमसन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 175 रन बनाए. जवाब में एमएस धोनी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन बना सकी. आखिरी ओवर में जब जीत के लिए 21 रन बचे थे, तब धोनी ने संदीप शर्मा को लगातार 2 छक्के जड़कर जीत के करीब ला दिया था. लेकिन संदीप शर्मा ने अंतिम 3 गेंदों पर जोरदार वापसी कर अपनी टीम को जीत दिला दी.