20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: कौन है पंजाब किंग्स के शतकवीर प्रभसिमरन सिंह? जिसके मैच फीस को लेकर हुई थी आलोचना

DC vs PBKS: पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 65 गेंदों में 103 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 31 रनों की जीत दिलायी. 22 साल के इस युवा बल्लेबाज ने अपना पहला आईपीएल शतक जड़ा.

Who is Prabhsimran Singh: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 के 59वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 31 रनों से हराकर अपने प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों का जिंदा रखा है. पंजाब ने पहले खेलते हुए दिल्ली को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 136 रन ही बना सकी. पंजाब की इस जीत में सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह का अहम भूमिका निभाई. 22 साल के इस युवा बल्लेबाज ने दिल्ली के खिलाफ अपना पहला आईपीएल शतक जड़ा. इस पारी के बाद प्रभसिमरन सिंह की हर जगह चर्चा होने लगी और आज हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन है प्रभसिमरन सिंह?

प्रभसिमरन सिंह ने लगाया आईपीएल में अपना पहला शतक

प्रभसिमरन सिंह ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 65 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली. पंजाब की पारी के पहले 10 ओवर खत्म होने तक प्रभसिमरन 31 गेंद खेल चुके थे और उनके बल्ले से सिर्फ 27 रन ही निकले थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने गियर बदला और अगली 11 गेंदों में 23 और रन जोड़कर हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. फिफ्टी तक पहुंचने में उन्होंने 42 गेंदें खेलीं. इसके बाद तो उन्हें रोकना ही मुश्किल था. प्रभसिमरन ने अगली 19 गेंदों में 50 रन बनाकर 61 गेंदों में आईपीएल का अपना पहला शतक पूरा कर लिया. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 6 छक्के लगाए.

पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह पर जताया भरोसा

आपको बता दें कि प्रभसिमरन सिंह साल 2019 से ही आईपीएल में पंजाब टीम का हिस्सा हैं. पहले चार सीजन में उन्हें सिर्फ छह मैच खेलने को मिले. 2019 में पंजाब की टीम ने उन्हें 4.8 करोड़ की भारी कीमत पर साथ जोड़ा था. प्रभसिमरन को 2019 में सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला और वो 16 रन बना सके. ऐसे में उन्हें दी गई बड़ी रकम को लेकर काफी आलोचना भी हुई थी. हालांकि, अब प्रभसिमरन ने शतक लगाकर सभी आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है. मैच के बाद प्रभसिमरन सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

प्रभसिमरन सिंह के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड

प्रभसिमरन सिंह ने आईपीएल में जैसे ही अपना पहला शतक लगाया उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया. प्रभसिमरन ने आईपीएल में शतक लगाने वाले छठे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. प्रभसिमरन सिंह ने 22 साल 276 दिन की उम्र में शतक ठोका. आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक ठोकने का रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम है. मनीष ने 19 साल 253 दिन की उम्र में साल 2009 में आरसीबी की ओर से खेलते हुए यह कारनामा किया था. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऋषभ पंत हैं. पंत ने 20 साल 218 दिन की उम्र में हैदराबाद के खिलाफ साल 2018 में शतकीय पारी खेली थी. देवदत्त पडिक्कल (20 साल, 289 दिन), यशस्वी जायसवाल (21 साल, 123 दिन), संजू सैमसन (22 साल 151 दिन) भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

प्रभसिमरन सिंह का क्रिकेट करियर

गौरतलब है कि प्रभसिमरन सिंह ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 18 मुकबाले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 140.64 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 398 रन बनाए हैं. उनके नाम आईपीएल में एक शतक और एक अर्धशतक भी है. आईपीएल से पहले घरेलू क्रिकेट में भी प्रभसिमरन की चर्चा होने लगी थी. 2022 में पंजाब के लिए हिमाचल के खिलाफ पहला रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेला और शतक जड़ा. उन्होंने अब तक प्रथम श्रेणी के 11 मुकाबले खेले और तीन शतक जमाए हैं. वहीं, 53 टी-20 मैचों में उनके बल्ले से दो शतक और 10 अर्धशतक निकले हैं. प्रभसिमरन सिंह विकेटकीपिंग भी करते हैं. आईपीएल से पहले अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों में 65 रन की पारी खेली थी.

Also Read: IPL Points Table: पंजाब की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई ये टीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें