14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GT vs CSK: धोनी की सीएसके या हार्दिक पांड्या की गुजरात किसका पलड़ा भारी, यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने सामने होंगी. इस मुकाबले से पहले यहां जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा भारी है.

आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत मंगलवार (23 मई) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगी. यह मुकाबला जितने वाली सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. जबकि हारने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर के रूप में एक और मौका मिलेगा. ऐसे में इस मुकाबले से पहले आज हम आपको हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे.

हेड टू हेड रिकॉर्ड में कौन आगे

आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अबतक कुल तीन बार आमना-सामना हुआ है. इन तीनों मैचों में गुजरात की टीम का पलड़ा चेन्नई पर भारी रहा है और हार्दिक पांड्या की टीम ने तीनों बार महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके को मात दी है. ऐसे में गुजरात का पलड़ा चेन्नई पर हावी नजर आ रहा है. हालांकि मुकाबला प्लेऑफ का है और बड़े मुकाबले में टीम को जिताना महेंद्र सिंह धोनी अच्छी तरह से जानते हैं.

पिच रिपोर्ट

चेन्नई की एम ए चिंदबरम स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. बल्लेबजों को यहां खूब फायदा मिलता है. लेकिन इससे साथ साथ यहां स्पिनर भी अच्छी गेंदबाजी करते हैं. इस पिच पर जमकर रन भी बनते हैं. ऐसे में टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.

कब और कहां देखें लाइव?

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 के प्लेऑफ का पहला मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

गुजरात और चेन्नई की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, साई सुदर्शन, डेविड मिलर/दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोईन अली, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे/महेश ठीकशाना, डेवोन कॉनवे, रवींद्र जडेजा

Also Read: GT vs CSK Fantasy 11: चेन्नई और गुजरात के बीच होगी कांटे की टक्कर, यहां देखें बेस्ट फैंटसी11 टीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें