19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023 से पहले RCB को लगा बड़ा झटका, ग्लेन मैक्सवेल और जोश हेजलवुड नहीं खेल पाएंगे शुरुआती मुकबाले

IPL 2023, RCB: आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. ग्लेन मैक्सवेल और जोश हेजलवुड पूरी तरह फिट नहीं हैं और शुरुआती मुकाबले मिस करेंगे.

IPL 2023, Royal Challengers Banglore: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. वहीं, इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, टीम के दो स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल और जोश हेजलवुड लीग के शुरुआती चरण में नहीं खेल पाएंगे. ये दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस समय चोट से जूझ रहे हैं. हेजलवुड पैर की चोट के चलते बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज से बाहर हुए थे तो वहीं पिछले साल चोटिल होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल अभी तक पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाए हैं. बता दें कि मैक्सवेल ने इस महीने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था, लेकिन वह सीरीज के आखिरी दो मुकाबले नहीं खेल पाए थे.

चोट से जूझ रहे दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हेजलवुड के टी20 टूर्नामेंट के बाद के चरणों में खेलने की उम्मीद है. बताया जे रहा है कि वह इस समय एक अकिलिस समस्या से उबर रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि हेजलवुड आईपीएल में भाग लेने का फैसला करने से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ से सलाह लेंगे. वहीं, अगर बात करें ग्लेन मैक्सवेल की तो उनका आरसीबी के पहले मुकाबले में खेलने की संभावना कम है क्योंकि वह अभी तक पैर की चोट से उबर नहीं पाए हैं. बता दें कि फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली बैंगलोर की टीम 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी.

IPL 2023 के लिए आरसीबी टीम स्क्वॉड

विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, माइकल ब्रेसवेल.

Also Read: IPL 2023: कल से चढ़ेगा आईपीएल का खुमार, शुरुआत से पहले यहां जानिए शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें