14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KKR vs CSK Head to Head: क्या चेन्नई के विजयरथ को रोक पाएगी केकेआर की टीम? जानिए किसका पलड़ा है भारी

IPL 2023: आइपीएल 2023 डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में आज (23 अप्रैल) कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने सामने होंगी. मैच से पहले यहां जानिए कैसा है दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड.

KKR vs CSK Head to Head: आईपीएल 2023 में आज (23 अप्रैल) सुपर संडे में डबल धमाल होगा. दिन के दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत होगी. यह मैच केकेआर के होम ग्राउंड ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. चेन्नई की टीम ने पिछले मुकाबले में सनराइडजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज की थी तो वहीं कोलकाता की टीम को पिछले मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में केकेआर अपने घर में सीएसके को हराकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. तो आइए मैच से पहले जानते हैं कैसा है दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड.

चेन्नई से भिड़ेगी कोलकाता की टीम

बता दें कि एमएस धोनी की टीम ने इस सीजन अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 में उस जीत और 2 में हार मिली है. सीएसके टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. चेन्नई की टीम ने अपने पिछले दोनों मैचों में जीत हासिल की है और शानदार फॉर्म है. ऐसे में टीम केकेआर के खिलाफ मुकाबले में लगातार तीसरी जीत दर्ज करके प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी. वहीं, केकेआर को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर हैं.

KKR vs CSK हेड टू हेड

चेन्नई और कोलकाता की टीमें आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 27 बार आमने सामने आ चुकी हैं. जिसमें चेन्नई ने 17 मुकाबले जीते हैं जबकि कोलकाता 9 मैचों में जीत हासिल कर सकी है. वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा है. इन आकड़ों को देख कर पता चलता है कि दोनों टीमों में चेन्नई का पलड़ा भारी है और सीएसके की टीम केकेआर पर हावी रही है.

Also Read: CSK vs KKR Playing 11: केकेआर के सामने होगी सीएसके की मजबूत चुनौती, यहां जानिए प्लेइंग 11
KKR vs CSK कब और कहां देखें मुकाबला?

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2023 का 33वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें