19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MI vs PBKS: पंजाब के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी मुंबई की टीम, चोटिल धवन के खेलने पर संशय

MI vs PBKS: आईपीएल 2023 में शनिवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीमें आमने सामने होंगी. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, इस मैच में पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन का खेलना संदिग्ध है.

MI vs PBKS, IPL 2023: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने जीत की लय हासिल कर ली है और वह पंजाब किंग्स के खिलाफ शनिवार (22 अप्रैल) को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में मैदान पर उतरेगी. मुंबई में पहले दोनों मैच गंवाकर लचर शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद उसने दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद को हराया तथा अभी वह अंक तालिका में छठे स्थान पर है. दूसरी तरफ पंजाब अंक तालिका में सातवें स्थान पर है.

पंजाब किंग्स को खल रही धवन की कमी

पंजाब किंग्स को नियमित कप्तान शिखर धवन की कमी खल रही है जो चोटिल होने के कारण पिछले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे और उनका मुंबई के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मैच में भी खेलना संदिग्ध है. पंजाब के लिए धवन की भूमिका महत्वपूर्ण है. उन्होंने शुरुआती चार मैचों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 233 रन बनाए, लेकिन इसके बाद कंधे की चोट के कारण उन्हें बाहर बैठना पड़ा. पंजाब ने अभी तक छह मैच खेले हैं जिनमें से उसे तीन मैचों में जीत मिली लेकिन उसे पिछले चार में से तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म चिंता का विषय

पंजाब किंग्स के गेंदबाजों को भी अगर मुंबई के बल्लेबाजों को रोकना है तो उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना होगा. अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा और कुरेन की मुंबई के बल्लेबाजों के सामने कड़ी परीक्षा होगी. रोहित शर्मा और ईशान किशन ने मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई है. कैमरन ग्रीन और टिम डेविड ने पिछले तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन टीम के लिए अब भी मध्यक्रम के प्रमुख बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का पूरी तरह फॉर्म में नहीं लौट पाना चिंता का विषय है.

Also Read: Twitter ने विराट कोहली, धोनी समेत कई हस्तियों के अकाउंट से हटाए ब्लू टिक, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
अर्जुन तेंदुलकर ने किया था प्रभावीत

गेंदबाजी में मुंबई को फिर से अपने प्रमुख गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बिना उतरना पड़ सकता है. वह मुंबई के पहले मैच के बाद नहीं खेल पाए हैं और अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं है. युवा अर्जुन तेंदुलकर ने अपने आईपीएल करियर की प्रभावशाली शुरुआत की. उन्होंने सनराइजर्स के खिलाफ पिछले मैच में अपना पहला विकेट लिया और अंतिम ओवर में भी अनुशासित गेंदबाजी करके 20 रन का अच्छी तरह से बचाव किया जिससे बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का मनोबल बड़ा होगा.

टीम इस प्रकार हैं:

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, कैमरन ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी, रिले मेरेडिथ नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, अरशद खान, डुआन जानसेन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल.

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, राहुल चाहर, सैम कुर्रन, ऋषि धवन, नाथन एलिस, गुरनूर बराड़, हरप्रीत बराड़, हरप्रीत सिंह, विद्वाथ कावेरप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, मोहित राठी, प्रभसिमरन सिंह, कागिसो रबाडा , भानुका राजपक्षे, एम शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, सिकंदर रजा, अथर्व तायडे.

मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें