14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023 ओपनिंग सेरेमनी में ड्रोन से होगा स्पेशल शो, आसमान में दिखेगी चमचमाती ट्रॉफी, देखें वायरल फोटो

IPL 2023 Opening Ceremony: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 31 मार्च को आईपीएल 2023 का ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा. इसमें बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह, तमन्ना भाटिया जैसे स्टार परफॉर्म करेंगे. वहीं, आसमान भी ड्रोन के जरिए स्पेशल शो का भी आयोजन होगा.

IPL 2023 Opening Ceremony: आईपीएल 2023 की शुरुआत होने में सिर्फ एक दिन का वक्त बचा है. सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइंटस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, इस मैच से पहले स्टेडियम में ग्रेंड ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया, सिंगर अरिजीत सिंह जैसे स्टार परफॉर्म करेंगे. वहीं, मैदान के साथ-साथ आसमान भी पूरा जगमगाएगा. फायरवर्क तो होग साथ में खूबसूरत ड्रोन लाइट शो का भी होगा.

ओपनिंग सेरेमनी में होगा ड्रोन लाइट शो

आईपीएल के 16वें सीजन की ओपिनिंग सेरेमनी को और भी ग्रैंड और भव्य बनाने के लिए इस बार ड्रोन लाइट शो करने की तैयारी की जा रही है. इस शो में ड्रोन के जरिए आईपीएल की ट्रॉफी को आसमान में चमकता हुआ दिखाया जाएगा. साथ ही पहला मैच खेलने वाली सीएसके और गुजरात टाइटंस का लोगो भी आसमान में ड्रोन के जरिए चमचमाता नजर आएगा. वहीं, सोशल मीडिया पर ड्रोन के जरिए होने वाले लाइट शो की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है.


ओपनिंग सेरेमनी में कौन-कौन करेगा परफॉर्म

इस ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया, रश्मिका मंधाना के साथ सिंगर अरिजीत सिंह परफॉर्म करने वाले हैं. वहीं, कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना कैफ और टाइगर श्रौफ भी इस ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म कर सकते हैं.

Also Read: IPL 2023: KKR के लिए गुड न्यूज, कप्तान अय्यर जल्द करेंगे वापसी, कमबैक की तैयारी की शुरू
कब होगी ओपनिंग सेरेमनी?

बता दें कि आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत 31 मार्च को सीएसके बनाम जीटी मैच से ठीक पहले शाम 6 बजे से होगी. जबकि गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.

कब और कहां देख सकेंगे लाइव?

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबला और ओपनिंग सेरेमनी को आप स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी चैनल पर देख सकते हैं. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर फ्री में देखा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें