IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन बाकी है. 31 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला लीग मुकाबला खेला जायेगा. यह मैच अहमदाबाद में भारत के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा. गुजरात की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है, वहीं महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई करेंगे. 2018 के बाद इस बार फिर ओपनिंग सेरेमनी की तैयारी है.
आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी. गुजरात और सीएसके के मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी होगी और उसके बाद शाम साढ़े सात बजे से मैच खेला जायेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना परफॉर्म करेंगी. इसके साथ-साथ कुछ और बॉलीवुड कलाकारों के नाम भी सामने आ रहे हैं, जिनमें कैटरीना कैफ और टाइगर श्रॉफ शामिल हैं. सिंगर अरिजीत सिंह भी मौके पर परफॉर्म कर सकते हैं.
Also Read: IPL 2023: आईपीएल का काउंटडाउन शुरू, जानिए शेड्यूल से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स की पूरी जानकारीआईपीएल ओपनिंग सेरेमनी का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जायेगा. ओपनिंग सेरेमनी 31 मार्च को शाम करीब 6 बजे शुरू होगा. स्टार स्पोर्ट्स पर ही आईपीएल के सभी मैच लाइव देखे जा सकेंगे. ओपनिंग सेरेमनी और मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं. लीग के सभी मुकाबले शाम साढ़े सात बजे से शुरू होंगे. जबकि टॉस शाम सात बजे होगा. वहीं जिस दिन डबल हेडर होगा, उस दिन पहला मुकाबला दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा. इसके लिए टॉस दोपहर तीन बजे होगा.
2018 के बाद से पिछले साल तक आईपीएल का ओपनिंग सेरेमनी आयोजित नहीं किया गया है. कोरोनावायरस संक्रमण के कारण ओपनिंग सेरेमनी को स्थगित रखा गया था. वहीं, इसी साल शुरू हुए महिला प्रीमियर लीग के ओपनिंग सेरेमनी में कियारा आडवानी, कृति सेनन और हिप-हॉप सिंगर एपी ढिल्लों के साथ-साथ कई बॉलीवुड सितारों ने परफॉर्म किया था. 2018 में हुए आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी में जैकलीन फर्नांडीज, ऋतिक रोशन, परिणीति चोपड़ा और वरुण धवन जैसे फिल्मी सितारों ने परफॉर्म किया था.
गुजरात टाइटंस (GT): हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, प्रदीप सांगवान, राहुल तेवतिया, शिवम मावी, विजय शंकर, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, यश दयाल, केन विलियमसन, जोशुआ लिटिल, ओडियन स्मिथ, उर्विल पटेल, केएस भरत और मोहित शर्मा.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, सुभ्रांशु सेनापति, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रीटोरियस, मिशेल सेंटनर, के भगत वर्मा, मोइन अली, राजवर्धन हैंगरगेकर, शिवम दुबे, दीपक चाहर , महेश ठीकशाना, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, अजिंक्य रहाणे, तुषार देशपांडे, बेन स्टोक्स, मथीशा पथिराना, शेख रशीद, निशांत सिंधु, काइल जैमीसन, और अजय मंडल.