19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Watch: नंबर 18 के साथ जुड़े हैं विराट कोहली के कई अनसुने किस्से, बताया जर्सी से क्या है उनका खास कनेक्शन

Virat Kohli: भारतीय टीम के रन मशीन विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत से ही 18 नंबर की जर्सी ही पहन रहे हैं और अब यह नंबर उनकी खास पहचान है. कोहली ने अपनी जर्सी नंबर को खुलासा किया है कि उन्होंने कभी इस नंबर की मांग नहीं की थी, लेकिन अब इसके साथ उन्हें बहुत खास महसूस होता है.

Virat Kohli on his jersey number 18: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल 2023 में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलते हुए किंग कोहली ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने करियर का छठा आईपीएल शतक जड़ा. कोहली इस सीजन अब तक खेले 13 मैचों में 534 रन बना चुके हैं और वह इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. इस बीच कोहली ने आईपीएल के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के एक पोडकास्ट शो में खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वह आखिरी 18 नंबर की जर्सी क्यों पहनते हैं. अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के लिए उन्होंने इस नंबर को ही क्यों चुना.

मैंने कभी इस नंबर को मांगा नहीं था: कोहली

गौरतलब है कि कई खिलाड़ी अपनी जर्सी नंबर को अपना लकी फैक्टर मानकर रखते हैं और कई खिलाड़ी समय-समय पर अपने नंबर बदल भी देते हैं. लेकिन भारतीय टीम के रन मशीन कोहली ने जब से अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की है वह तभी से इस 18 नंबर की जर्सी ही पहन रहे हैं और अब यह नंबर उनकी खास पहचान है. स्टार स्पोर्ट्स के साथ खास बातचीत में 18 नंबर पर बात करते हुए कोहली ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो 18 की शुरुआत बस एक नंबर से ही हुई थी, जो मुझे तब मिला था, जब मैं पहली बार अंडर 19 में भारत के लिए खेला. मैंने कभी इस नंबर को मांगा नहीं था, यह बस मुझे मिला था.’


इसका कोई न कोई दैवीय जुड़ाव है: कोहली

कोहली ने आगे कहा, ‘लेकिन अब यह मेरे जीवन के लिए बहुत ही खास नंबर बन चुका है. मैंने भारत के लिए अपना डेब्यू 18 अगस्त 2008 को किया था. मेरे पिता का निधन 18 दिसंबर 2006 को हुआ था. मेरी जिंदगी की दो बहुत महत्वपूर्ण चीजें 18 को ही हुईं.’ उन्होंने कहा, ‘इसका जरूर ही कोई न कोई दैवीय जुड़ाव होगा, विराट ने कहा कि वह जब भी भीड़ में लोगों को 18 नंबर की जर्सी पहने देखते हैं तो उन्हें बहुत खास महसूस होता है. क्योंकि मैंने कभी भी ऐसा नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसा भी आएगा. जब मैं बच्चा था तो मैं सोचता था कि कभी मैं भी अपने हीरो की जर्सी पहनूंगा.’

Also Read: Virat Kohli और Du Plessis ने रचा इतिहास, दिग्गजों को पछाड़ बने IPL के नंबर 1 ओपनिंग जोड़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें