SRH vs LSG Dream11 Prediction: आईपीएल 2023 का 58वां मुकाबला आज (13 मई) सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटनेशनल स्टेडियम पर आमने सामने होंगी. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हैदराबाद और लखनऊ दोनों ही टीमों के लिए यह मैच ‘करो या मरो’ का होने वाला है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. चलिए आपको बताते हैं कि हैदराबाद बनाम लखनऊ मुकाबले के बेस्ट ड्रीम 11 टीम जो आपको बना सकती है करोड़पति.
हैदराबाद बनाम लखनऊ मुकाबला हैदराबाद ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाना है. यह स्टेडियम अपने सपाट विकेटों के लिए जाना जाता है. लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है यहां स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने लगती है. यहां सबसे ज्यादा सफलता स्पिनरों को मिली है. अधिकांश क्रिकेट मैदानों की तरह, लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को इस पिच पर फायदा होता है.
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 58वां मैच शाम 3:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 3 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
कप्तान- क्विंटन डीकॉक
उपकप्तान- भुवनेश्वर कुमार
विकेटकीपर- एनरिक क्लासेन
ऑलराउंडर- मार्कस स्टोइनिस, क्रणाल पांड्या, ग्लेन फिलिप्स
बल्लेबाज- काइल मेयर्स, अभिषेक शर्मा
गेंदबाज- रवि बिश्नोई, आवेश खान, मार्को जानसेन
सनराइजर्स हैदराबाद- क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपक), काइल मेयर्स, दीपक हूड्डा, क्रणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकेलस पूरन, स्वापनिल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान
लखनऊ सुपर जायंट्स- अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम (कप्तान), एनरिक क्लासेन (विकेटकीपक), ग्लेन फिलिप्स, मार्को जानसेन, विवरांत शर्मा, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन
डिस्क्लेमर – ड्रीम11 पर टीम बनाना और खेलना आसान है, इसलिए इसकी आदत भी लग सकती है. इसमें वित्तीय जोखिम भी शामिल है इसलिए आप अपनी जिम्मेदारी पर ही खेलें. हम कभी भी ऐसे खेलों को प्रोत्साहित नहीं करते हैं. इस लेख काे यहां प्रकाशित करने का मकसद आपको केवल जानकारियों से अपडेट रखना है.