15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SRH vs MI: ‘स्विंग के सुल्तान’ बने बेबी तेंदुलकर के पहले IPL शिकार, आखिरी ओवर में कमाल की बॉलिंग कर छाए अर्जुन

Arjun Tendulkar Maiden IPL Wicket: मंगलवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया. वहीं इस मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर ने शानदार बॉलिंग करते आईपीएल का पहला विकेट अपने नाम किया.

Arjun Tendulkar First IPL Wicket: आईपीएल 2023 के 25वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने हैदराबाद को 14 रनों से हरा दिया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 192 रन बनाए थे. जवाब में हैदराबाद की टीम 19.5 ओवर में 178 रन पर ऑलआउट हो गई. वहीं यह मुकाबला अर्जुन तेंदुलकर के लिए भी बहुत खास रहा है. दरअसल, इस मैच में अर्जुन ने अपना पहला आईपीएल विकेट लिया. वहीं उन्होंने निर्णायक आखिरी ओवर करते हुए सिर्फ 4 रन खर्च किए.

अर्जुन तेंदुलकर ने लिया आईपीएल का पहला विकेट

सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी ओवर में 20 रनों की आवश्यकता थी. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने युवा अर्जुन तेंदुलकर को गेंदबाजी के लिए बुलाया. अर्जुन ने कप्तान के भरोसे को सही साबित किया और सिर्फ चार रन दिए. उनके इस ओवर में दो विकेट भी गिरे. दूसरी गेंद पर अब्दुल समद रनआउट हो गए और पांचवीं गेंद पर अर्जुन तेंदुलकर ने भुवनेश्वर कुमार को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर आईपीएल में अपनी पहली सफलता हासिल की. अर्जुन ने आखिरी ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की. उन्होंने बल्लेबाजों को हाथ खोलने का कोई भी मौका नहीं दिया.


पिता सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

अर्जुन ने अपना पहला आईपीएल विकेट लेते ही पिता सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में तो कई बार अपने फिरकी के दमपर बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है. पर दिलचस्प बात यह है कि सचिन तेंदुलकर ने अपने आईपीएल करियर में एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. सचिन ने आईपीएल में कई बार गेंदबाजी की है हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला है. वहीं अर्जुन ने अपने दूसरे आईपीएल मैच में ही अपना पहला आईपीएल विकेट अपने नाम कर लिया. अर्जुन ने पहला विकेट लेते ही महान क्रिकेटर और अपने पिता सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया.

Also Read: RR vs LSG Playing 11: राजस्थान और लखनऊ के बीच आज होगी जंग, यहां जानिए प्लेइंग 11

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें