12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: कौन है KKR का नया ‘मिस्ट्री स्पिनर’ सुयश शर्मा? जिसने अपने डेब्यू मैच में ही बजाई RCB की बैंड

Suyash Sharma: आरसीबी के खिलाफ गुरुवार (6 अप्रैल) को मुकाबले में केकेआर ने अपने 'मिस्ट्री स्पिनर' सुयश शर्मा को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैदान में उतारा. जहां सुयश ने बैंगलोर के तीन खिलाड़ियों को चलता किया.

IPL 2023, Suyash Sharma: आईपीएल 2023 में गुरुवार रात कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने होम ग्राउंड ईडेन गार्डन्स पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 81 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की. केकेआर की इस जीत के हीरो शार्दुल ठाकुर रहे, जिन्होंने सिर्फ 29 गेंदों पर 68 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं, इस मैच में केकेआर के एक युवा स्पिनर ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी. 19 साल के इस युवा गेंदबाज का नाम सुयश शर्मा है, जिसने अपने डेब्यू मैच में ही 3 विकेट चटकाए. इस लाजवाब प्रदर्शन को देखकर तमात दिग्गज खिलाड़ी इस युवा गेंदबाज को भारत का नया ‘मिस्ट्री स्पिनर’ कह रहे हैं.

सुयश शर्मा ने बतौर इंपैक्ट प्लेयर किया लाजवाब प्रदर्शन

कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसके बाद सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारेन की तिकड़ी ने आरसीबी को महज 123 रन पर ही समेट दिया. सुयश शर्मा मैच से पहले केकेआर के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन आरसीबी की पारी के दौरान कप्तान नितीश राणा ने उन्हें बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैदान पर उतारा. जिसके बाद सुयश ने अपने डेब्यू मैच में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर 30 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जिसमें दिनेश कार्तिक, अनुज रावत और कर्ण शर्मा का विकेट शामिल था.


कौन है सुयश शर्मा?

बता दें कि केकेआर ने सुयश शर्मा को 20 लाख रुपए के बेस प्राइज पर अपने टीम में शामिल किया था. केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने आईपीएल 2023 मिनी नीलामी में सुयश शर्मा को खरीदने के बाद कहा था कि उन्होंने इस स्पिनर के लिए ज्यादा बजट तय किया था, मगर उन्हें वह 20 लाख रुपए के बेस प्राइज में ही मिल गए. वेंकी मैसूर ने कहा था कि सुयश केकेआर स्काउट की खोज हैं, जिसने उन्हें अंडर-25 मैच के दौरान पहचाना था. दिल्ली के सुयश का यह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में पहला टी20 मैच था. इससे पहले ना तो उन्होंने कोई टी20 मैच खेला ता और ना ही कोई लिस्ट ए या फर्स्ट क्लास मुकाबला. वह दिल्ली की अंडर-25 टीम के लिए खेलते हैं जहां से केकेआर उन्हें ढूंढ कर आई है.

Also Read: RCB की करारी हार के बाद शाहरुख खान के साथ ‘झूमे जो पठान’ पर डांस करते नजर आए Virat Kohli, वायरल हुआ वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें