Sourav Ganguly vs Virat Kohli: आईपीएल 2023 का 50वां मुकाबला शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. दिल्ली की टीम ने आरसीबी को 7 विकेट से हरा दिया. वहीं, इस मैच के बाद फैंस को एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसपर उन्हें यकीन नहीं हो रहा था. सभी हैरान थे कि ये कैसे हो गया. दरअसल, मैच के बाद खिलाड़ियों और टीम ऑफिशियल्स के हैंडशेक के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट डायरेक्टर सौरव गांगुली और आरसीबी स्टार विराट कोहली का आमना-सामना हुआ. जहां दोनों को हाथ मिलाते हुए भी देखा गया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है.
दिल्ली के अरुण जेटली में खेले गए इस मुकाबले के बाद सौरव गांगुली और विराट कोहली हैंडशेक करते हुए नजर आए. लोगों को यह देखकर अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था कि दोनों एक दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर बड़े गर्मजोशी से मिल रहे हैं. बता दें कि दिल्ली और बैंगलोर के बीच 15 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इन दोनों के बीच तकरार देखने को मिला था. कोहली पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष रह चुके गांगुली की ओर घूरते हुए नजर आए थे. मैच के बाद इन दोनों ने एक-दूसरे से हाथ भी नहीं मिलाया था. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसके बाद इन दोनों द्वारा एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने की भी खबरें आई थी.
एक्शन का रिएक्शन ऐसा होना चाहिए. यही लीजेंड की पहचान होती है. happy for Sourav Ganguly….#IPL2O23 #SouravGanguly #DelhiCapitals #ViratKohli pic.twitter.com/gf8KWsngLY
— Shivam शिवम (@shivamsport) May 6, 2023
बता दें कि अक्टूबर 2021 में कोहली ने भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी थी. इसके बाद उन्हें वनडे कप्तानी से हटा दिया गया था. विराट कोहली ने यह कहकर विवाद बढ़ा दिया था कि बीसीसीआई ने इस फैसले की जानकारी उन्हें नहीं दी थी. हालांकि, गांगुली ने इससे उलट बयान दिया था. यह विवाद काफी बढ़ा था और फिर जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के हाथों टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद कोहली ने लंबे प्रारूप की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया था. तभी से दोनों के बीच विवाद बताया जाता है.
Also Read: DC vs RCB, IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया, विराट कोहली का अर्धशतक बेकार
वहीं, इस मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए थे, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद बाकी रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया. दिल्ली ने यह मैच 7 विकेट से जीता. फिल साल्ट ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ रहे. उन्होंने 45 गेंद पर 87 रन की लाजवाब पारी खेली.