Virat Kohli Sourav Ganguly Controversy: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार (15 अप्रैल) को खेला गया आईपीएल 2023 का 20वां मैच कई कारणों से सुर्खियों में रहा. विराट कोहली ने मौजूदा टूर्नामेंट में तीसरा अर्धशतक जमाया और आरसीबी ने 23 रन से जीत दर्ज की थी. वहीं दिल्ली की यह सीजन की लगातार पांचवीं हार थी. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच हुए हैंडशेक विवाद को लेकर हुई थी. दरअसल, मैच के बाद विराट ने गांगुली से हाथ नहीं मिलाया, इतना ही नहीं एक अन्य वीडियो में कोहली गांगुली को घूरते दिखे. ये बात इतनी बढ़ गई कि कोहली ने अब गांगुली को इंस्टाग्राम से भी अनफॉलो कर दिया है.
दरअसल, मैच के 18वें ओवर के दौरान जब आरसीबी को विकेट की दरकार थी तो दिल्ली के डग आउट के पास फील्डिंग कर रहे विराट कोहली ने एक शानदार कैच पकड़ मैच आरसीबी की झोली में डाल दिया. इस कैच को पकड़ने के बाद कोहली ने डीसी के डग आउट में बैठे सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग को आंखे दिखाई. वहीं जब मैच खत्म हुआ तो कोहली और गांगुली ने एक दूसरे से हाथ भी नहीं मिलाया. इन दोनों घटनाओं के वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
Virat Kohli and Sourav Ganguly Fight – One should never forget the contribution of Sourav Ganguly to Indian cricket. Sourav Ganguly ignited the winning spirit to the team when no one used to think that India will win. (1/4) #RCBvsCSK #CSKVSRCB pic.twitter.com/iW23wgZCZQ
— Movie Review Hub 🍿 (@MovieReviewHubs) April 17, 2023
Virat Kohli stares towards Sourav Ganguly and Ricky Ponting after takes the catch. 🔥 pic.twitter.com/EmuAzzzzMb
— Sobuj (@Sobuujj) April 15, 2023
इन घटनाओं के बाद विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच विवाद और भी बढ़ गया. अब कोहली ने गांगुली को अनफॉलो कर अपना गुस्सा जाहिर किया है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को अनफॉलो कर दिया है. वहीं गांगुली ने अभी कोहली को फॉलो करना जारी रखा है.
The way Virat Kohli looked at ganguly pic.twitter.com/pLoAzyn9EI
— itz_mksoni25 (@_itz_mksoni25) April 17, 2023
Also Read: IPL 2023: RCB के लिए खेलना चाहता पाकिस्तान का यह धाकड़ बल्लेबाज, Virat Kohli का है ‘जबरा’ फैन
बता दें कि अक्टूबर 2021 में कोहली ने भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी थी. इसके बाद उन्हें वनडे कप्तानी से हटा दिया गया था. विराट कोहली ने यह कहकर विवाद बढ़ा दिया था कि बीसीसीआई ने इस फैसले की जानकारी उन्हें नहीं दी थी. हालांकि, गांगुली ने इससे उलट बयान दिया था. यह विवाद काफी बढ़ा था और फिर जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के हाथों टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद कोहली ने लंबे प्रारूप की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया था. तभी से दोनों के बीच विवाद बताया जाता है.