IPL 2023, Rinku Singh: आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सनसनी मचा दिया है. 5 गेंदों में 5 छक्के लगाकर रिंकू ने कभी न भूलने वाला मिसाल बनाया है. रिंकू के चाहने वाले अब उन्हें टीम इंडिया की जर्सी में देखना चाहते हैं, लेकिन एक चौंकाने वाली बात यह भी है कि रिंकू अभी तक भारत ‘ए’ के लिए भी नहीं खेल सके हैं. भारत ‘ए’ एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां अगर कोई खिलाड़ी गहरा असर छोड़ता है, तो फिर सेलेक्टरों के लिए उस खिलाड़ी को इंडिया कैप देना ही पड़ता है. लेकिन पिछले दो साल से आईपीएल में बेहतर कर रिंकू अभी भी भारत ‘ए’ के लिए नहीं खेल सके हैं.
हालांकि ऐसा नहीं है कि रिंकू सिंह को भारत ए के लिए खेलने का कभी मौका नहीं मिला. दरअसल, रिंकू सिंह साल 2019 में भारतीय ए टीम में चुन लिए गए थे. इस टीम को श्रीलंका ‘ए’ के खिलाफ एक अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज खेलनी थी, लेकिन रिंकू एक ऐसी बड़ी भारी भूल कर बैठे कि भारत ‘ए’ कैप उनके हाथ से फिसल गई और इस गलती की सजा यह मिली कि बीसीसीआई ने उन्हें निलंबित कर दिया. और गलती यह रही कि रिंकू ने बिना बोर्ड की अनुमति लिए विदेशी टी20 लीग में खेलने का फैसला कर लिया.
तब रिंकू अबुधाबी के रमजान टी20 कप में डेक्कन ग्लैडिएटर्स के लिए खेले थे. इस लीग में उन्होंने 51.57 के औसत और 176 के स्ट्राइक रेट से 361 रन बनाए थे. रिंकू लीग के स्टार परफॉरमरों में से एक थे, लेकिन बीसीसीआई का नियम उन्होंने तोड़ दिया था. हैरानी की बात यह कि आखिर उन्होंने ऐसा फैसला क्यों किया.
तब बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा, ‘रिंकू सिंह को तत्काल प्रभाव (1 जून, 2019) से तीन महीनों के लिए निलंबित कर दिया गया है. उन्हें श्रीलंका ‘ए’ के खिलाफ कई मैच खेलने वाली भारत ‘ए’ टीम से भी बाहर कर दिया गया है. बीसीसीआई नियमों के उल्लंघन को बिल्कुल भी वहन नहीं करेगा और अगर कोई भी खिलाड़ी दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’
Also Read: IPL 2023: हैरी ब्रूक ने ठोका आईपीएल 2023 का पहला शतक, 13.25 करोड़ी खिलाड़ी की तारीफ में ट्विटर पर बाढ़
इसके बाद रिंकू ने इस घटना से सबक लेकर खुद की बैटिंग पर जमकर काम किया. यहां से उन्होंने घरेलू मुकाबलों में और ज्यादा रन बनाए. रिंकू अभी तक खेले 40 प्रथमश्रेणी मैचों में 7 शतक और 19 अर्द्धशतकों से 59.89 के औसत से 2875 रन बना चुका है. इस औसत और अब 5 छक्कों के धमाके के बाद रिंकू भारत ए ही नहीं, एकदम से सीनियर टीम के लिए खेलने के प्रबल दावेदार बन गए हैं.