19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL Media Rights: Viacom18 ने तोड़ा डिजनी स्टार का एकाधिकार, बीसीसीआई को हुई 48390 करोड़ की बंपर कमाई

बीसीसीआई को आईपीएल मीडिया राइट्स से बंपर कमाई हुई है. वहीं, रिलायंस की स्वमित्व वाली वायोकॉम 18 ने स्टार डिजनी की एकाधिकार तोड़ दिया है. डिजिटल राइट्स वायोकॉम18 ने जीता है. वहीं टीवी राइट्स अब भी डिजनी स्टार के पास ही है. बीसीसीआई इस डील में 48390 करोड़ रुपये की कमाई कर चुका है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बार फिर क्रिकेट में अपनी ताकत की बानगी पेश करते हुए इस खेल के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा प्रसारण करार किया है. अगले पांच सालों के लिए आईपीएल मीडिया राइट्स की नीलामी में बीसीसीआई को 48390 करोड़ रुपये (छह अरब 20 करोड़ डॉलर) की बंपर कमाई हुई है. भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी अधिकार डिजनी स्टार ने 23575 करोड़ रुपये (57.5 करोड़ रुपये प्रति मैच) में खरीदे लेकिन डिजिटल अधिकार रिलायंस की वायकॉम18 ने 20500 करोड़ रुपये में अपने नाम किये

चमका रिलायंस

वायकॉम ने ‘नॉन एक्सक्लूजिव’ अधिकारों का सी पैकेज भी 2991 करोड़ रुपये में खरीदा. ए और बी पैकेज में अगले पांच साल के 410 मैच (2023 और 2024 में 74-74 मैच, 2025 और 2026 में 84-84 मैच और 2027 के 94 मैच) शामिल हैं. वायकॉम ने एक समूह के जरिये बोली लगायी, जिसमें स्टार इंडिया के पूर्व प्रमुख उदय शंकर (बोधी ट्री) और जेम्स मर्डोक (लुपा सिस्टम्स) शामिल हैं.

Also Read: IPL 2022 के बाद कुछ इस अंदाज में छुट्टियां मनाते दिखे टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली, फोटो हुआ वायरल
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किया यह ट्वीट

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट किया कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि स्टार इंडिया ने भारत के टीवी अधिकार 23575 करोड़ रुपये में खरीदे. कोरोना महामारी के कारण दो साल अस्त-व्यस्त रहने के बावजूद बीसीसीआई की क्षमता का यह एक उदाहरण है. उन्होंने कहा कि अपने पहले वर्ष से ही आईपीएल तरक्की का पर्यायवाची रहा है और आज भारतीय क्रिकेट के लिए सुनहरा दिन है जब ब्रांड आईपीएल ने ई नीलामी के जरिए नयी ऊंचाइयों को छुआ है जिसका नतीजा 48390 करोड़ रुपये हैं. अब आईपीएल प्रति मैच कीमत के आधार पर दुनिया की दूसरे सबसे बड़ी खेल लीग है.

स्टार ने सोनी से लिया था प्रसारण अधिकार

बता दें कि आईपीएल अब मूल्यांकन के आधार पर अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग, नेशनल बास्केटबॉल लीग और इंग्लैंड की इंग्लिश प्रीमियर लीग जैसे सबसे ज्यादा देखे जाने वाले खेल आयोजनों के समकक्ष होगा. इसके साथ ही एकल प्रसारक का एकाधिकार भी खत्म हो गया. सोनी ने पहले दस साल (2008 से 2017) के लिए प्रसारण अधिकार 8200 करोड़ रुपये में खरीदे थे जबकि स्टार ने अगले पांच साल के लिए 16347.50 करोड़ रुपये दिये थे.

Also Read: IPL 2022 के बाद आंद्रे रसेल ने खरीदी इतनी महंगी कार, कीमत जानकर हैरान रह जायेंगे आप
डिजिटल कवरेज में जबरदस्त बढ़ोतरी

पैकेज सी में 18 ‘नॉन एक्सक्लूजिव’ मैचों के अधिकार शामिल थे जिसे वायकॉम 18 ने 2991.6 करोड़ रुपये में खरीदा यानी प्रति मैच 33.24 करोड़ रुपये. इस पैकेज में 90 मैच हैं. पैकेज डी में विदेशी टीवी और डिजिटल अधिकार थे जो वायकॉम 18 और टाइम्स इंटरनेट ने 1300 करोड़ रुपये में खरीदे. वर्ष 2008 में आईपीएल की टीवी कवरेज 90 प्रतिशत और डिजिटल कवरेज 10 प्रतिशत थी.

डिजिटल मार्केट बूम

वहीं 2018 में यह अनुपात 75 और 25 का हो गया. नये करार में डिजिटल स्पेस 51 प्रतिशत से अधिक है. आईपीएल के प्रत्येक मैच की कीमत में पिछली बार से सौ प्रतिशत बढोतरी है. पिछली बार प्रत्येक मैच 54.5 करोड़ रुपये का था जो अब 114 करोड़ रुपये प्रति मैच हो गया है. वैश्विक स्तर पर यह करार प्रत्येक मैच 14.61 मिलियन डॉलर का है जो एनएफएल के बाद दूसरे स्थान पर है. एनएफएल का हर मैच 17 मिलियन डॉलर का है .

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, मोबाइल, गैजेट क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें